• img-fluid

    14 भूखंडों के कब्जे चम्पू से दिलवाए, किसान ने किया विरोध भी

  • January 27, 2022

    इंदौर। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा देकर जमानत पर छूटे भूमाफियाओं से प्रशासन (administration from land mafia) अब भूखंडों के कब्जे पीडि़तों को दिलवा रहा है। कल 26 जनवरी के अवसर पर नायतामूंडला स्थित (located in naytamundla) चर्चित सेटेलाइट हिल्स में 14 पीडि़तों को चम्पू अजमेरा से कब्जा पत्र दिलवाए गए। हालांकि मौके पर पहुंचे किसान ने विरोध भी किया, मगर प्रशासन की सख्ती के सामने उसकी नहीं चली और भूखंडधारकों को कब्जा-पत्र के साथ सालों बाद अपने भूखंड मिल सके।


    कालिंदी गोल्ड फिनिक्स टाउनशिप (Kalindi Gold Phoenix Township) और सेटेलाइट हिल्स (satellite hills) को लेकर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए और जेल में बंद चम्पू और धवन को इसी शर्त पर जमानत मिली कि वे पीडि़तों के भूखंडों का सेटलमेंट करेंगे। इसके लिए निर्धारित समय सीमा भी तय की गई है। जब तक अगर इन भूमाफियाओं ने पीडि़तों के साथ न्याय नहीं किया तो फिर से जेल जाना पड़ेगा। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर कल 14 भूखंडधारकों को कल मौके पर कब्जे दिए गए। जेल में बंद रहा भूमाफिया चम्पू अजमेरा जो अभी जमानत पर छूटा वह भी मौके पर मौजूद रहा और उसने अपने हाथों से कब्जा-पत्र सौंपे। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर (Collector Dr. Abhay Bedekar) के मुताबिक लगभग 100 पीडि़तों को सेटेलाइट हिल्स में कब्जे दिलवाए जाना है, जिसकी प्रक्रिया अभी निरंतर जारी रहेगी। सालों बाद भूखंडों को कब्जा पाकर ये पीडि़त भी खुश और मुख्यमंत्री-कलेक्टर को धन्यवाद भी दिया।

    Share:

    हैवानियत: महिला से सामूहिक दुष्कर्म, बाल काटे और मुंह पर कालिख पोत गलियों में घुमाया

    Thu Jan 27 , 2022
    नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा जिले में गणतंत्र दिवस के दिन एक ऐसी घिनौनी घटना घटी जिसने देश की राजधानी का सिर एक बार फिर झुका दिया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक शाहदरा में आपसी दुश्मनी के चलते एक महिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved