img-fluid

Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान के बीच इस दिन होगी भिड़ंत, UAE में खेला जाएगा महामुकाबला

December 23, 2024

दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान भले ना हुआ हो. लेकिन, ड्राफ्ट शेड्यूल के तहत उसके आगाज और अंत की तारीखें पहले ही सामने आ चुकी हैं। खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन 19 फरवरी 2025 से होगा. वहीं उसका अंतिम मुकाबला यानी कि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. अब कुल मिलाकर इन 19 दिनों के बीच 8 टीमों की टक्कर देखने को मिलेगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. हरके ग्रुप में 4 टीमें हैं. भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) को टूर्नामेंट के एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिसका मतलब ये है कि उनके बीच ग्रुप स्टेज (Group stage) के अलावा नॉकआउट स्टेज (Knockout stage) पर भी टक्कर देखने को मिल सकती है।


भारत-पाकिस्तान की टक्कर कब और कहां?
अब सवाल ये है कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की पहली टक्कर कब है? बड़ा सवाल ये है कि दो चिर-प्रतिद्वन्दियों का ये घमासान किस शहर में, किस ग्राउंड पर होगा? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान भले ही पाकिस्तान है लेकिन उसमें भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर दुबई के नाम पर मुहर लग चुकी है. मतलब ये कि भारत और पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आमने -सामने होंगे. ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक ये मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाना है।

दो ग्रुप में 8 टीमें
ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान है।

19 फरवरी को टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. ये मुकाबला कराची में होगा. भारत अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. वहीं दूसरे मैच में 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगा. ग्रुप स्टेज पर भारत का तीसरा और आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. टूर्नामेंट के दूसरे ग्रुप के सारे मुकाबले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होंगे।

भारत के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने पर ये दोनों नॉकआउट मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. भारत अगर फाइनल में नहीं पहुंचता है तो फिर खिताबी मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा. बहरहाल. ये तो ड्राफ्ट शेड्यूल के तहत खबरें हैं, उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल शेड्यूल भी दुनिया के सामने होगा।

Share:

न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम का ऐलान, इस युवा प्लेयर को पहली बार मिला मौका

Mon Dec 23 , 2024
नई दिल्‍ली । श्रीलंका के खिलाफ (against sri lanka)खेली जाने वाली 3-3 मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज(ODI and T20 International series) के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान(New Zealand team announced) हो गया है। मिचेल सैंटनर रेगुलर कैप्टन के तौर पर पहली बार व्हाइट बॉल टीम का नेतृत्व करने वाले हैं। इस टीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved