नई दिल्ली । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 6 विकेट से हरा दिया. इसके बाद देशभर के राजनीतिक हस्तियों ने टीम इंडिया की तारीफ की. अमित शाह (Amit Shah) , राहुल गांधी (Rahul Gandhi), ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) समेत कई नेताओं ने भारतीय खिलाड़ियों के टीम वर्क और बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की.
अमित शाह बोले- बेहतरीन प्रदर्शन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा कि धमाकेदार प्रदर्शन! टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरी. आगामी मैचों के लिए मेरी शुभकामनाएं.
An electrifying performance!!
Well played Team India.
You have made everyone proud by living up to the expectations of millions of cricket fans around the world.
All my best wishes for your future matches.#ChampionsTrophy pic.twitter.com/A400zVy88W
— Amit Shah (@AmitShah) February 23, 2025
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय टीम की जीत पर खुशी जताते हुए अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा कि टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत! टीम वर्क और जज़्बे का शानदार प्रदर्शन, जिसमें कोहली की शतकीय पारी ने जीत की नींव रखी. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह गौरवशाली क्षण है.
Epic triumph for Team India!
A masterclass in teamwork and resilience, with Kohli’s century leading the charge.
A glorious win for every heart that beats for Indian cricket! 🇮🇳🏏#INDvsPAK #ChampionsTrophy pic.twitter.com/6TKSFvVSBR
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 23, 2025
ममता बनर्जी ने जताई खुशी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जोरदार जीत पर बहुत खुशी हो रही है. इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए भारतीय टीम को बधाई.
Feeling happy at the emphatic win of our boys today over Pakistan in ICC Champions Trophy 2025. Congratulations to the India Team for the sweeping victory in the prestige match!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 23, 2025
पीयूष गोयल ने कोहली को सराहा
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए विराट कोहली की शतकीय पारी की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि क्या शानदार मुकाबला था और क्या शानदार जीत. चैंपियंस ट्रॉफी मैच में हमारे ब्लू ब्रिगेड ने जबरदस्त टीम वर्क दिखाया. विराट कोहली को मैच जिताने वाली शतकीय पारी और सबसे तेज़ 14,000 वनडे रन बनाने की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई. आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं.
भारत की आसान जीत, पाकिस्तान के लिए संकट
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को 241 रनों पर ऑलआउट कर दिया था, जिससे वे पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. वहीं, भारत ने यह लक्ष्य 45 बॉल शेष रहते ही हासिल कर लिया. विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया था. श्रेयर अय्यर ने भी बेहतरीन पारी खेली. इस हार के साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है. लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप A में सबसे नीचे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved