img-fluid

Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया को जीत पर अमित शाह और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

  • February 24, 2025

    नई दिल्‍ली । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 6 विकेट से हरा दिया. इसके बाद देशभर के राजनीतिक हस्तियों ने टीम इंडिया की तारीफ की. अमित शाह (Amit Shah) , राहुल गांधी (Rahul Gandhi), ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) समेत कई नेताओं ने भारतीय खिलाड़ियों के टीम वर्क और बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की.

    अमित शाह बोले- बेहतरीन प्रदर्शन
    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा कि धमाकेदार प्रदर्शन! टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरी. आगामी मैचों के लिए मेरी शुभकामनाएं.

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय टीम की जीत पर खुशी जताते हुए अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा कि टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत! टीम वर्क और जज़्बे का शानदार प्रदर्शन, जिसमें कोहली की शतकीय पारी ने जीत की नींव रखी. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह गौरवशाली क्षण है.


    ममता बनर्जी ने जताई खुशी
    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जोरदार जीत पर बहुत खुशी हो रही है. इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए भारतीय टीम को बधाई.

    पीयूष गोयल ने कोहली को सराहा
    केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए विराट कोहली की शतकीय पारी की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि क्या शानदार मुकाबला था और क्या शानदार जीत. चैंपियंस ट्रॉफी मैच में हमारे ब्लू ब्रिगेड ने जबरदस्त टीम वर्क दिखाया. विराट कोहली को मैच जिताने वाली शतकीय पारी और सबसे तेज़ 14,000 वनडे रन बनाने की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई. आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं.

    भारत की आसान जीत, पाकिस्तान के लिए संकट
    बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को 241 रनों पर ऑलआउट कर दिया था, जिससे वे पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. वहीं, भारत ने यह लक्ष्य 45 बॉल शेष रहते ही हासिल कर लिया. विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया था. श्रेयर अय्यर ने भी बेहतरीन पारी खेली. इस हार के साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है. लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप A में सबसे नीचे हैं.

    Share:

    '7 महीने से इधर-उधर भटक रहे, बेटी का डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिला', कोलकाता पीड़िता के पेरेंट्स का दावा

    Mon Feb 24 , 2025
    नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal)के आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital)में बलात्कार और हत्या की शिकार जूनियर डॉक्टर(Junior doctor murdered) के माता-पिता ने चौंकाने वाला दावा (Parents made shocking claim)किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक बेटी का मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिला है और वे इसके लिए 7 महीने से इधर-उधर भटक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved