img-fluid

IND vs AUS Live Score: शमी-वरुण-जडेजा ने कंगारुओं पर कसा शिकंजा… फाइनल में एंट्री के लिए भारत को मिला ये टारगेट

  • March 04, 2025

    दुबई। आज चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के सेमीफाइनल (Semi-Finals) मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) का सामना ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हो रहा है। दोनों ही टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं। भारत इस टूर्नामेंट में अजेय बना हुआ है और उसकी कोशिश कंगारू टीम के सामने जीत की लय बरकरार रखकर सीमित ओवर के लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने पर होगी।

    India vs Australia Semi Final Live Score Update: 

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 265 रनों का लक्ष्य
    ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम के लिए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन दोनों ने अर्धशतक लगाया। भारत के लिए बॉलिंग करते हुए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके। जबकि वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले।

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया नौवां झटका
    मोहम्मद शमी ने भारत को एक और विकेट दिलाया। नाथन एलिस 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। एडम जाम्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 262 रन बनाए हैं। शमी ने भारत के लिए बॉलिंग करते हुए 10 ओवरों में 48 रन देकर 3 विकेट लिए हैं।

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया बड़ा झटका, कैरी 61 रन बनाकर आउट
    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया। श्रेयस अय्यर ने डायरेक्ट थ्रो से एलेक्स कैरी को रन आउट कर दिया। कैरी 57 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए।

    वरुण ने टीम इंडिया को दिलाया विकेट
    वरुण चक्रवर्ती ने भारत को एक और विकेट दिलाया। उन्होंने ड्वारशुइस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ड्वारशुइस 19 रन बनाकर आउट हुए।

    कैरी अर्धशतक के करीब
    एलेक्स कैरी अर्धशतक के करीब हैं। वे 49 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। कैरी 7 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। ड्वारशुइस 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवरों में बनाए 213 रन
    ऑस्ट्रेलियाई पारी के 40 ओवर पूरे हो चुके हैं। टीम ने 6 विकेट के नुकसान के साथ 213 रन बनाए हैं। एलेक्स कैरी 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। ड्वारशुइस 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं। भारत को शमी और जडेजा ने 2-2 विकेट दिलाए हैं। वरुण और अक्षर ने एक-एक विकेट लिया है।

    ग्लेन मैक्सवेल आउट हुए
    अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया। मैक्सवेल ने अक्षर की गेंद पर छक्का लगाकर आक्रामक रुख अपनाने के संकेत दिए थे, लेकिन अक्षर ने मैक्सवेल को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई।

    ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका
    तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कप्तान स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। स्मिथ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे, लेकिन शमी ने स्मिथ को आउट कर भारत को राहत की सांस दिलाई। स्मिथ 96 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ ने एलेक्स कैरी के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की जिसे शमी ने स्मिथ को आउट कर तोड़ा।

    ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
    ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका भी रवींद्र जडेजा ने ही दिया। उन्होंने जोश इंग्लिस को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एलेक्स कैरी उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने 68 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। 27 ओवर के बाद स्कोर 144/4 है।

    ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
    ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 30 वर्षीय बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। हेड के आउट होने के बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी निभाई। लाबुशेन 29 रन बनाकर आउट हुए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जोश इंगलिस उतरे हैं। 24 ओवर के बाद स्कोर 120/3 है।

    ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार
    भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। दो झटके लगने के बाद स्मिथ और लाबुशेन ने कंगारू टीम की पारी को संभाला जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 105 रन हो गया है। स्मिथ और लाबुशेन के बीच इसके साथ ही तीसरे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी पूरी हो गई है।

    ट्रेविस हेड आउट हुए
    स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। हेड आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वरुण की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। हेड 33 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 54 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल क्रीज पर मार्नस लाबुशेन और कप्तान स्टीव स्मिथ मौजूद हैं।

    भारत को मिली पहली सफलता
    तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कोनोली को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। शमी की गेंद पर कोनोली लगातार संघर्ष कर रहे थे और बार-बार आउट होने से बच रहे थे, लेकिन तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर कोनोली के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई और उन्होंने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। कोनोली नौ गेंदें खेल खाता खोले बिना आउट हुए।

    ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू
    भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कंगारू टीम की ओर से पारी का आगाज करने के लिए ट्रेविस हेड और कूपर कोनोली उतरे हैं। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आए हैं।

    ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस तरह वनडे में लगातार 14वां टॉस गंवाया है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली आए हैं, जबकि स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर सांघा को मौका मिला है। भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि टीम इस मैच में भी चार स्पिनरों के साथ खेलने उतरेगी।

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    • ऑस्ट्रेलियाः कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, तनवीर सांघा।
    • भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

    ग्रुप चरण में जीते सभी मैच
    भारत ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीतने में सफल रहा। भारतीय टीम ने सबसे पहले बांग्लादेश को हराया और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। इसके बाद रविवार को आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड पर जीत कर ग्रुप चरण का अंत शीर्ष पर रहकर किया। भारत ने तीनों ही मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना दम दिखाया और अब उसके और खिताब के बीच दो जीत का फासला रह गया है।

    Share:

    मेरे भाषण के कुछ अंश निकालकर कांग्रेस ने बनाया विवादास्पद: प्रहलाद पटेल

    Tue Mar 4 , 2025
    मेरी पार्टी व शीर्ष नेतृत्व से माफी मांगे जीतू पटवारी जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के राजगढ़ जिले के सुठालिया में रानी अवंती बाई लोधी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में दिए बयान के बाद कांग्रेस ने इसे प्रदेश की जनता का अपमान बताते हुये गंभीर आरोप लगाए। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved