मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने चैंपियंस लीग (Champions League) के फाइनल (Final) में प्रवेश कर लिया है। सिटी ने रियाद महरेज के दो गोलों की बदौलत सेमीफाइनल के दूसरे लेग में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को 4 -1 (एग्रीगेट स्कोर) से हराकर पहली बार लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिटी ने सेमीफाइनल (Semi finals) के पहले चरण में पीएसजी को 2 -1 से हराया था।
दूसरे चरण के सेमीफाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के 11वें मिनट में महरेज ने गोल करके सिटी का खाता खोल दिया। सिटी ने मध्यांतर तक अपनी 1-0 की बढ़त कायम रखी। मध्यांतर के बाद महरेज ने मैच के 63वें मिनट में भी गोल करके टीम को 2 – 0 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। सिटी ने सेमीफाइनल के पहले चरण का मुकाबला 2-1 और दूसरे चरण का मुकाबला 2-0 से जीता, इसी के साथ वह 4-1 के एग्रीगेट स्कोर के साथ फाइनल में पहुंच गया।
चैंपियंस लीग का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। फाइनल में मैनचेस्टर सिटी का सामना चेल्सी और 13 बार की विजेता रियल मैड्रिड (Real madrid) के बीच होने वाले विजेता से होगा। चेल्सी और रियल मैड्रिड के बीच पहले लेग का सेमीफाइनल 1-1 से बराबरी पर रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved