• img-fluid

    चैंपियंस लीग: पेरिस सेंट जर्मेन को हराकर फाइनल में पहुंची मैनचेस्टर सिटी

  • May 05, 2021

     

    मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने चैंपियंस लीग (Champions League) के फाइनल (Final) में प्रवेश कर लिया है। सिटी ने रियाद महरेज के दो गोलों की बदौलत सेमीफाइनल के दूसरे लेग में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को 4 -1 (एग्रीगेट स्कोर) से हराकर पहली बार लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिटी ने सेमीफाइनल (Semi finals) के पहले चरण में पीएसजी को 2 -1 से हराया था।

    दूसरे चरण के सेमीफाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के 11वें मिनट में महरेज ने गोल करके सिटी का खाता खोल दिया। सिटी ने मध्यांतर तक अपनी 1-0 की बढ़त कायम रखी। मध्यांतर के बाद महरेज ने मैच के 63वें मिनट में भी गोल करके टीम को 2 – 0 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। सिटी ने सेमीफाइनल के पहले चरण का मुकाबला 2-1 और दूसरे चरण का मुकाबला 2-0 से जीता, इसी के साथ वह 4-1 के एग्रीगेट स्कोर के साथ फाइनल में पहुंच गया।


    चैंपियंस लीग का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। फाइनल में मैनचेस्टर सिटी का सामना चेल्सी और 13 बार की विजेता रियल मैड्रिड (Real madrid) के बीच होने वाले विजेता से होगा। चेल्सी और रियल मैड्रिड के बीच पहले लेग का सेमीफाइनल 1-1 से बराबरी पर रहा था।

    Share:

    पूर्व शीर्ष युगल खिलाड़ी स्ट्राइकोवा का अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास

    Wed May 5 , 2021
      नई दिल्ली।भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी (Indian star tennis player) सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपनी युगल जोड़ीदार चेक गणराज्य (Republica Checa) की बारबोरा स्ट्राइकोवा (Barbora Strycova) को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पूर्व शीर्ष युगल खिलाड़ी स्ट्राइकोवा ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस (International tennis) से संन्यास (Retirement) ले लिया है। सानिया ने ट्वीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved