• img-fluid

    बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे चंपाई, बोले- अवैध कब्जा देखकर खून खौलता है

  • October 29, 2024

    रांची । झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने आदिवासी समाज (Tribal society) को एकजुट होकर बांग्लादेशी घुसपैठियों (Bangladeshi intruders) के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस माटी, रोटी एवं बेटी तथा जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए वीर सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो एवं बाबा तिलका मांझी ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष किया था, आज वहां हमारे समाज की जमीनों पर घुसपैठिये कब्जा कर रहे हैं। हमारी बहु-बेटियों की अस्मत खतरे में है। कई गांवों से आदिवासियों का अस्तित्व समाप्त हो गया है।

    अवैध कब्जा देखकर खून खौलता है: चंपाई सोरेन
    चंपाई सोरेन ने कहा कि यह देखकर खून खौलता है कि हमारे जाहेर थान, मांझी थान तथा अन्य धार्मिक स्थलों पर भी अवैध कब्जा हो रहा है। हम एक बार जीते हैं और एक ही बार मरते हैं, फिर डर किस बात का है? हमारी रगों में भी तो उन्हीं वीर शहीदों का खून दौड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों को झुका दिया था और आज तो हमलोग पढ़-लिख चुके हैं। अपने अधिकारों को समझते हैं।


    हेमंत सोरेन सरकार पर खूब बरसे चंपाई
    पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने बगैर किसी का नाम लेते हुए झारखंड सरकार पर अटैक करते हुए कहा कि हम आदिवासी इस भूमि के असली मालिक हैं। जब हमारे समाज में बाहर शादी करने वाली बेटियों का श्राद्ध करने की परंपरा है तो वे कौन लोग हैं, जो इन विधर्मियों को जमाई टोलों में बसा रहे हैं? उन्हें किसका संरक्षण मिल रहा है? जब संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम के तहत कोई भी गैर आदिवासी हमारी जमीनें नहीं खरीद सकता, तो फिर इतनी बड़ी संख्या में बसे ये घुसपैठिये कैसे हमारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं? चुनावों के बाद, हमलोग सभी मांझी परगना तथा पारंपरिक ग्राम प्रधानों के साथ एक बैइसी बुलाएंगे और अवैध तरीके से ली गई सभी जमीनों को उनके मूल मालिकों को वापस करवाएंगे।

    Share:

    Bihar: पटना में मेट्रो टनल में बड़ा हादसा, ब्रेक फेल होने से तीन मजदूरों पर चढ़ा लोको पिक-अप

    Tue Oct 29 , 2024
    पटना। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में बड़ा हादसा (Major accident) हुआ है. एनआईटी मोड़ (NIT turn) पर एग्जिट पॉइंट (Exit point) के पास मेट्रो टनल (Metro Tunnel) में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. दो मजदूरों को रेस्क्यू करके निकाला गया है. कहा जा रहा है तीनों मजदूरों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved