img-fluid

चमोली : ITBP ने खतरा मानी जाने वाली झील के मुहाने से काफी हद तक हटाया मलबा

February 28, 2021

चमोली/नई दिल्ली । उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और एसडीआरएफ के जवानों ने खतरा मानी जाने वाली झील के मुहाने से काफी हद तक मलबा और अन्य अवरोधों को हटाने का काम पूरा कर लिया है और अब ऋषि गंगा में पानी का बहाव सामान्य करने में सफलता पाई है।


आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक झील के जल स्तर में पांच फीट तक कमी आ चुकी है और यह कमी लगातार जारी है। पिछले लगभग सात दिनों में आईटीबीपी और एसडीआरएफ के जवानों ने रोज 10 से 12 घंटों तक मेहनत करके झील के मुहाने पर अवरोध उत्पन्न कर रहे बड़े वृक्षों के तनों और पत्थरों आदि को हटा दिया है। इस तरह हाई एल्टीट्युड लेक से बने खतरे को कम करने में सफलता पाई है।

उल्लेखनीय है कि सात फरवरी को चमोली जिले के रैणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने से आई जल प्रलय की स्थिति के बाद ऋषि गंगा में अवरोध के कारण इस झील का निर्माण हुआ था, जिसे एक खतरा माना जा रहा है। आईटीबीपी के पर्वतारोहियों के दल ने एक सप्ताह पूर्व यहां पहुंचकर झील के पानी की निकासी के प्रयास प्रारंभ किये थे।

Share:

  • BMW कंपनी ने BMW R nineT और R nineT Scrambler बाइक भारत में की लांच

    Sun Feb 28 , 2021
    BMW कंपनी ने अपनी नयी लेटेस्‍ट 2021 R nineT और R nineT Scrambler दो Motorcycles को शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन Motorcycles को कई दमदार फीचर्स के साथ पेंश किया है । कंपनी ने R nineT को 18,50,000 (एक्स-शोरूम) और R nineT Scrambler को 16,75,000 (एक्स-शोरूम) रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved