img-fluid

छात्रो से फीस के लगभग 10 लाख रुपये का गबन करने वाला, चमेली देवी कॉलेज का शिक्षक गिरफ्तार

May 01, 2024

  • आरोपी ने छात्रों से फीस लेकर, उसे कॉलेज में जमा नही कराकर, खेल लिया था आनलाईन जुआ/सट्टा
  • कॉलेज प्रशासन द्वारा फीस के रुपये वापस मांगने पर, आरोपी शिक्षक दे रहा था आत्महत्या की धमकी
  • पुलिस थाना तेजाजी नगर ने अपराध पंजीबंध्द कर आरोपी को किया 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

इन्दौर. शहर मे लोगों के साथ धोखाधड़ी (Fraud) एवं अमानत में खयानत करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस (Police) उपायुक्त जोन-01 इंदौर  विनोद मीना के मार्गदर्शन व अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01 आलोक कुमार शर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर आशीष पटेल के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कॉलेज(College) के छात्रो से फीस ले, लगभग 10 लाख रुपये का गबन करने वाले, चमेली देवी कॉलेज (Chameli Devi College) के आरोपी शिक्षक ( teacher) को पकड़ा गया है।

पुलिस थाना तेजाजी नगर पर 29/04/2024 को चमेलीदेवी कालेज के प्रिंसीपल सुभाष धांडे के व्दारा महाविद्यालय के शिक्षक राहूल कौल नि.सुखलिया इंदौर के विरुध्द कालेज मे अध्ययनरत 30 छात्रो से लगभग 10 लाख रुपये फीस लेकर गबन करने की शिकायत की थी। आरोपी ने महाविद्यालय मे फीस जमा कराने के आश्वासन के आधार पर छात्रों से फीस प्राप्त कर ली किन्तु महाविद्यालय मे जमा नही करायी। विगत दिनो जब छात्रो के परीक्षा फार्म भरे जा रहे थे तब छात्रो से फीस के संबंध मे पूछताछ करने पर महाविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में आया की महाविद्यालय के शिक्षक राहुल ने बच्चो का भविष्य दांव पर लगाकर महाविद्यालय के छात्रो से फीस की राशि लगभग 10 लाख रुपये व्यक्तिगत रुप से लेकर महाविद्यालय मे जमा नही करायी तथा जुआ सट्टा खेल लिया। प्राचार्य के व्दारा राहुल कौल को बच्चो से प्राप्त की गयी फीस को महाविद्यालय मे जमा करने के लिये बोला तो राहुल कौल आत्म हत्या की धमकी देने लगा। प्राचार्य की शिकायत पर थाना तेजाजी नगर मे आरोपी राहुल कौल के विरुध्द अपराध धारा 420,406 भादवि का प्रकरण पंजीबंध्द कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा पतारसी कर आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बच्चो से प्राप्त फीस को कॉलेज में जमा नही कर, उन रुपयों से आनलाईन जुआ सट्टा खेले जाने की बात स्वीकार की है। आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजाजीनगर करणदीप सिंह (भा.पु.से.), एवं सउनि महेश श्रीवास्तव तथा आरक्षक अभिनव का सराहनीय योगदान रहा।

Share:

भारत में कोविशील्ड वैक्सीन लेने वालों को आखिर क्यों नहीं घबराना चाहिए? साइडइफेक्ट पर बोले एक्सपर्ट

Wed May 1 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। वैक्सीन (covishield vaccine) बनाने वाली ग्लोबल कंपनी एस्ट्राजेनेका (Global company AstraZeneca) ने यह स्वीकार किया है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford) के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित उसकी कोविड-19 वैक्सीन से खून के थक्के जमने और कम प्लेटलेट काउंट जैसी दुर्लभ बीमारी सामने आई है। इस वैक्सीन को भारत में कोविशील्ड के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved