धौलपुर। चंबल नदी के जलस्तर में बुधवार को कमी दर्ज की गई, जिसके चलते प्रशासन ने राहत की सांस ली है। ऐहतिहात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा निगरानी एवं सतर्कता बरती जा रही है।
इस संबंध में जिला कलेक्टर आरके जायसवाल ने अधिकारियों को पूरी निगरानी बरतने के निर्देश दिए हैं। चंबल नदी में पार्वती, कोटा बैराज, पाली घाट, कालीसिंध एवं अन्य नदी नालों का पानी कम होने पर जलस्तर में कमी हुई है। बुधवार को चंबल नदी का जल स्तर खतरे के निशान 129.79 मीटर से नीचे आ गया तथा जलस्तर 127.10 मीटर रिकार्ड किया गया।
जायसवाल ने बताया कि आकस्मिक तौर पर अधिक पानी छोड़े जाने व कैचमेंट एरिया में पानी छोड़े जाने पर बाढ के हालात बन सकते हैं। इसके लिए सजगता व जागरूकता के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved