भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि अब चंबल प्रोगे्रस वे का नाम अटलबिहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस वे के नाम पर होगा। राजधानी भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वे आज सुबह प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। शिवराज ने कहा कि अटलजी अजातशुत्र थे। वे किसी दल या देश के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के थे। उनमें गुण कूट-कूट कर भरे थे। उनकी भाषण शैली ऐसी थी कि उनके स्तर का वक्ता असंभव है। जनसंघ के विरोधी भी उनका भाषण सुनते थे। उनके लिए दल से महत्वपूर्ण देश होता था। श्रद्धाजिल सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved