ताइपे। चीन (China) के साथ ताइवान (Taiwan) के मुद्दे पर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी सीनेटर मार्शा ब्लैकबर्न (US Senator Marsha Blackburn) गुरुवार को देर रात ताइपे पहुंची. इस महीने किसी अमेरिकी राजनेता (American politician) की यह चौथी यात्रा है. इस मुद्दे पर यूएस के बढ़ते दखल से बीजिंग बुरी तरह बौखलाया हुआ है. इससे पहले अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन ने कड़े तेवर दिखाते हुए ताइवान को सैन्य अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी और मिलिट्री ड्रील शुरू कर दी थी.
वहीं एक अन्य बयान में ब्लैकबर्न ने कहा कि ‘हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के लिए ताइपे में नेताओं के साथ बैठक की इच्छुक हैं. ताइवान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, ‘हम आभारी हैं कि अमेरिकी कांग्रेस के लोगों ने एक बार फिर से ताइवान के लिए अपने दृढ़ समर्थन और प्रतिबद्धता को जाहिर किया. वह भी ऐसे समय में जब चीन के साथ तनाव बढ़ रहा है.’
दरअसल बीजिंग (Beijing) स्व-शासित लोकतांत्रिक द्वीप ताइवान को अपने क्षेत्र के हिस्सा बताने का दावा करता आया है और जरूरत पड़ने पर एक दिन इसे बलपूर्वक हथियाने की बात कही है. चीन ने कहा कि, वह ताइवान को वैधता प्रदान करने वाली किसी भी कूटनीतिक कार्रवाई की निंदा करता है और पश्चिमी अधिकारियों और राजनेताओं के दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया देगा. अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी दशकों बाद ताइवान का दौरा करने वाली अहम अमेरिकी अधिकारी थीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved