img-fluid

मोदी सरकार पर काबुल में फंसे एक हजार भारतीयों को देश लाने की चुनौती

August 20, 2021

नई दिल्ली। अफगानिस्तान संकट (Afghanistan Crisis) के बीच काबुल (Kabul) में करीब एक हजार भारतीय फंसे (one thousand Indians stranded in Kabul) हैं। अफगानिस्तान में फंसे करीब एक हजार भारतीयों को निकालने की चुनौती सरकार के सामने है। भारत सरकार(Indian Government) अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए विभिन्न भागीदार पक्षों के संपर्क में है। अभी तक भारतीय दूतावास से जुड़े लोगों को निकाला जा चुका है, लेकिन काफी संख्या में भारतीय नागरिक अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं। सुरक्षा संबंधी क्लियरेंस मिलने के बाद भारतीय वायुसेना के विमान तुरंत काबुल के लिए रवाना होगा।



विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर लगातार नागरिक संपर्क कर रहे हैं। इन सभी को निकालने के लिए भारत सरकार काम कर रही है। वायुसेना के विमान द्वारा इन सभी को लाया जा सकता है। वायुसेना का विमान अभी तक 180 नागरिकों को ला चुका है, इनमें अधिकतर दूतावास से जुड़े हुए लोग थे। सूत्रों के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी और नाटो फोर्स सुरक्षित रास्ता तैयार कर रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस संबंध में अमेरिकी विदेश मंत्री से बात हुई है।
सरकार ने कुछ दिन पहले संसद में करीब 1500 भारतीयों के काबुल में होने की जानकारी दी थी। करीब 200 लोगों को जिनमे भारतीय दूतावास कर्मी, कुछ पत्रकार शामिल हैं उन्हें वायुसेना के विमान से लाया गया। हालांकि अलग-अलग स्रोतों से जानकारी का हवाला देकर 1600 से 2000 तक भारतीयों के काबुल में होने की आशंका जताई गई है। लेकिन सरकार ने इसकी पुष्टि नही की है।

Share:

आज ही के दिन 20 अगस्त 1900 को ओलंपिक में पहली बार हुआ था क्रिकेट मैच का डेब्यू

Fri Aug 20 , 2021
  नई दिल्ली। 20 अगस्त 1900, ये वो तारीख है जब ओलंपिक (Olympics) में पहली बार क्रिकेट मैच (cricket match) का आयोजन हुआ था. फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) में खेले गए 1900 के ओलंपिक (Olympics) में 19 स्पोर्ट्स कंपटीशन हुए थे जिनमें से एक क्रिकेट (cricket) भी था.  ओलंपिक (Olympics) में हुए इन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved