img-fluid

विदेशों में खालिस्तान समर्थकों की सक्रियता से NIA की बढ़ी चुनौती, जांच करने US जाएगी टीम

July 05, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । विदेशी जमीन पर बढ़ रही खालिस्तान समर्थकों (khalistan supporters) की गतिविधियों से एनआईए की चुनौती बढ़ गई है। अमेरिका (America) के सैन फ्रांसिस्को (san francisco) में खालिस्तान समर्थकों द्वारा फिर भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) पर हमले की जांच के लिए एनआईए (NIA) की टीम अमेरिका जा सकती है। इससे पहले भी दूतावास के सामने कुछ माह पहले जो हमला हुआ था, उसकी एनआईए अपनी जांच कर रही है। लंदन और कनाडा में भी एनआईए की टीम अलग-अलग मामलों की जांच कर रही हैं।

सूत्रों का कहना है कि भारतीय जांच एजेंसी अलग-अलग देशों में खालिस्तान समर्थकों के हमलों की कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है। उधर, खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा एजेंसियां और एनआईए संबंधित देशों की जांच एजेंसियों से संपर्क बनाए हुए है।


खालिस्तान समर्थकों को आईएसआई की मदद
सूत्रों का कहना है कि अमेरिका में ही कई खालिस्तान समर्थक समूह सक्रिय हैं, जिन्हें आईएसआई की मदद मिलती है। इसी तरह से कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का विस्तार हुआ है और ब्रिटेन में भी इनकी सक्रियता चुनौती है। फिलहाल, ताजा सैन फ्रांसिस्को हमले के बाद कनाडा और ब्रिटेन में भी भारतीय संस्थानों को खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है।

सुनियोजित साजिश के संकेत
एक अधिकारी ने कहा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा भारतीय दूतावासों, प्रवासियों और मंदिरों पर हमलों से एक सुनियोजित साजिश के संकेत मिल रहे हैं। एनआईए के सामने इस नेक्सस का खुलासा करने और अपराधियों को चिह्नित कर उन्हें सजा दिलाने की चुनौती है। खालिस्तान समर्थक विदेशी सरजमीं से पंजाब में अलगाववादी ताकतों को फिर से जिंदा करना चाहते हैं।

पंजाब में अस्थिरता फैलाने की कोशिश
पश्चिमी देशों को अड्डा बनाकर उग्रवादी प्रचार, वित्तीय अनुदान और हिंसक गतिविधियों को तेज कर पंजाब में अस्थिरता फैलाने की कोशिश की जा रही है। खालिस्तान समर्थकों को लेकर भारतीय एजेंसियां पश्चिमी देशों पर पैनी नजर रख रही हैं। ऐसे तत्वों के नापाक मंसूबों की जानकारी भी समय-समय पर संबंधित देशों से साझा की गई हैं।

Share:

केरल की नर्स और दो बच्चों की हत्या के आरोप में पति को ब्रिटेन में आजीवन कारावास

Wed Jul 5 , 2023
लंदन (London) । ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक व्यक्ति (person of indian origin in britain) को अपनी पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। आरोपी साजू चेलावालेल (Saju Chelawale) ने अपनी पत्नी अंजू असोक और बच्चों जीवा साजू(6) और जानवी साजू(4) की हत्या करना स्वीकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved