• img-fluid

    261 वाहनों पर चालानी कार्यवाही और 21 वाहन जप्त ,2 लाख 29 हजार का बसूला गया राजस्व

  • October 15, 2022

    रीवा। कमिश्नर रीवा संभाग रीवा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा संभाग रीवा के आदेशानुसार ,संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के पालन में , वाहनों के विरुद्ध परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त चेकिंग कार्रवाही चलाई गई। चेकिंग के दौरान 945 वाहन की जांच की गई जिसमे 261 वाहनों के विरुद्ध,चालानी कार्रवाही करते हुए, मौके पर ही 2,28,516 ? का राजस्व वसूल किया गया। जिसमे 63 दोपहिया वाहन ,183 बस, ऑटो ,मैजिक यात्री वाहन और 15 माल वाहन के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई । चालानी कार्रवाई थाना सोहागी, थाना गढ़ ,थाना मनगवां, थाना गु?, थाना सगरा और थाना गोविंदगढ़ में एक साथ की गई । यह कार्यवाही रीवा इलाहाबाद, रीवा मिर्जापुर ,रीवा सीधी, रीवा सिरमौर मार्ग पर की गई चेकिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार परिवहन विभाग के लिए सभी थानों पर स्पेशल पुलिस बल का इंतजाम किया गया था और यह संपूर्ण बल रीवा से सभी थानों पर भेजा गया था। कार्यवाही में पूरे 6 जगहो के थाना प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यवाही के दौरान दो पहिया वाहन चालक के ऊपर हेलमेट ना लगे होने चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट ना लगे होने यात्री वाहनों में दिशा सूचक यंत्र आपातकालीन गेट के पास सीट का लगा होना वाहनों की लाइटें सुरक्षित रूप से जल रही है कि नहीं,इन सभी की विशेष चेकिंग की गई।


    चेकिंग के दौरान लगभग 12 बसों की सीटें आपातकालीन द्वार के सामने से निकलवा कर जप्त की गई और उन पर चालानी कार्रवाई भी की गई।इसके अलावा सगरा थाने में 14 वाहन और ग? थाने में एक यात्री बस समेत 7 यात्री वाहन जप्त किए गए । चेकिंग के दौरान तीन बकाया कर वाले वाहनों से 86416 ? का मध्य प्रदेश शासन का बकाया मोटरयान कर भी जमा कराया गया । वाहन चेकिंग के दौरान रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी , हनुमना चेक पोस्ट प्रभारी आर बी सिंह , चाकघाट चेकपोस्ट प्रभारी अजय मार्को, थाना सोहागी प्रभारी श्री ओंकार तिवारी , गुढ थाना प्रभारी अरविंद राठौर, सगरा थाना प्रभारी निशा खूता ,गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल , मनगवां थाना प्रभारी जे पी पटेल , गढ़ थाना प्रभारी आर के गायग्वांन के द्वारा की गई। चेकिंग के सहयोग में परिवहन विभाग के आशुतोष सिंह , मान सिंह, अखिलेश सिंह, राजपाल सिंह ,चंद्रशेखर बहरोलिया , रामसुख कोल, नरेंद्र सिंह, मुन्नालाल मिश्रा अनिल खन्ना आदि शामिल रहे। इसके अलावा इन सभी जप्त 21 वाहनों से लगभग ?8 लाख का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

    Share:

    पेंशनर्स ने कचहरी चौक में किया धरना प्रदर्शन

    Sat Oct 15 , 2022
    कई मांगों को लेकर एकजुट हुए जिलेभर के पेंशनर प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप उग्र आंदोलन की दी चेतावनी सिवनी। जिले के पेंशनर्स एसोसिएशन ने आज गुरुवार को जिले भर से आए पेंशनर्स के साथकचहरी चौक में धरना प्रदर्शन दिया। पेंशनर्स नेअपनी मांग व समस्या के विषय में बताया किसरकार की शोषण की चक्की थमने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved