• img-fluid

    88 दिनों में चालान पेश, सोमवार से सुनवाई

  • March 09, 2024

    इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र (aerodrome field) में हुए दोहरे हत्याकांड में एरोड्रम पुलिस (Aerodrome Police) ने 88 दिनों में जांच के बाद चालान पेश कर दिया है। दावा है कि आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी। 25 गवाह अहम हैं, जो कोर्ट में बयान देंगे। परसों से इस मामले की सुनवाई होगी।


    दरअसल बीते साल दिसंबर की 9 तारीख को अशोक नगर में सरिता नरवरिया और नंदानगर निवासी होटल संचालक रवि ठाकुर की जघन्या हत्या हुई थी। इस मामले में ममता और उसका पति नितिन पंवार पुलिस की गिरफ्त में आए थे। जांच अधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि करीब 400 पेज का चालान कोर्ट में पेश किया है, जिसकी सुनवाई सोमवार से होना है। इस मामले में 50 से अधिक गवाह बनाए गए हैं, लेकिन 25 ऐसे गवाह हैं, जो आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।

    Share:

    पैरोल पर आए बदमाश ने पत्नी का चेहरा बिगाड़ा

    Sat Mar 9 , 2024
    इंदौर। खजराना क्षेत्र के गणराज नगर में कल रात जेल से पैरोल (parole) पर आए एक बदमाश ने अपनी पत्नी (Wife) के चरित्र पर शंका करते हुए उसके चेहरे पर ब्लेड से घातक हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। खजराना थाने के प्रभारी टीआई अजय कुशवाहा (Khajrana police station in-charge TI Ajay Kushwaha) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved