इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र (aerodrome field) में हुए दोहरे हत्याकांड में एरोड्रम पुलिस (Aerodrome Police) ने 88 दिनों में जांच के बाद चालान पेश कर दिया है। दावा है कि आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी। 25 गवाह अहम हैं, जो कोर्ट में बयान देंगे। परसों से इस मामले की सुनवाई होगी।
दरअसल बीते साल दिसंबर की 9 तारीख को अशोक नगर में सरिता नरवरिया और नंदानगर निवासी होटल संचालक रवि ठाकुर की जघन्या हत्या हुई थी। इस मामले में ममता और उसका पति नितिन पंवार पुलिस की गिरफ्त में आए थे। जांच अधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि करीब 400 पेज का चालान कोर्ट में पेश किया है, जिसकी सुनवाई सोमवार से होना है। इस मामले में 50 से अधिक गवाह बनाए गए हैं, लेकिन 25 ऐसे गवाह हैं, जो आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved