कल फिर दो कॉलेजों के मालिक और प्रिंसिपल के खिलाफ लोकायुक्त ने पेश किया चालान
इंदौर। पैरामेडिकल कॉलेजों (paramedical colleges) में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में दर्ज 39 केस में से 20 में अब तक लोकायुक्त पुलिस चालान पेश कर चुकी है। कल फिर दो मामलों में तीन आरोपियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस (Lokayukt Police) ने चालान पेश किया।
2015 में लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर में चल रहे 39 पैरामेडिकल कॉलेजों के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले में केस दर्ज किया था। इन कॉलेजों ने एक छात्र के नाम कर कई बार छात्रवृत्ति निकाल ली थी तो कई कॉलेजों ने फर्जी छात्र दिखाकर सरकार के लाखों रुपए हजम कर लिए थे। मामला पकड़ में आने के बाद प्रदेशभर में केस दर्ज हुए थे। यह घोटाला करोड़ों का था, लेकिन मामले में चालान पेश नहीं हो पा रहे थे। आठ साल में पांच मामलों में लोकायुक्त पुलिस ने चालान पेश किए थे, जबकि पिछले दो माह में 15 से अधिक मामलों में चालान पेश किया है। इसमें आरोपियों की संख्या 30 से अधिक है। कल फिर दो कॉलेजों के मालिक अखिलेश शर्मा, संजय मोदी और अमितसिंह भदौरिया के खिलाफ चालान पेश किया गया। ज्यादातर मामलों में मालिक और प्रिंसिपल आरोपी बनाए गए थे, लेकिन अब भी 19 मामलों में चालान पेश होना बाकी है। लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों में चार-पांच और कॉलेजों के खिलाफ चालान पेश किया जाएगा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved