- 10 दिन में 2.32 लाख का जुर्माना भरा, फिर भी हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने को तैयार नहीं
उज्जैन। शहर में लोगों को हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने की आदत नहीं पड़ रही है। पिछले दस दिनों में पुलिस ने हेलमेट और सीट बेल्ट ना लगाने पर 500 से ज्यादा लोगों के चालान बनाए हैं और चालकों से 2.32 लाख रुपए बतौर जुर्माना वसूला है। बावजूद दोपहिया चलाने वाले 95 प्रतिशत लोग हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं। यही हाल कार चलाते वक्त सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों का है।
उल्लेखनीय है कि शहर में हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 20 नवंबर से शुरू हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 30 नवंबर तक हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 210 चालान और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ 339 चालानी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने की समझाइश दी। इसके बाद भी लोग हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगा रहे हैं। यातायात थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले आदेश के बाद वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 21 नवंबर से यातायात पुलिस द्वारा शहर के हर चौराहों पर चालानी कार्रवाई की शुरूआत की गई। पहले दिन से लेकर यातायात पुलिस ने गुरुवार दसवें दिन तक दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 555 चालान काटे हैं।