img-fluid

चालान शुरू, अभियान की जानकारी भी भरकर भेजना होगी मुख्यालय को

November 22, 2023

  • भोपाल से आए आदेश के बाद 10 जनवरी तक विशेष अभियान

इंदौर। हाई कोर्ट जबलपुर के आदेश के बाद हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर एक बार फिर भोपाल मुख्यालय से जारी आदेश के बाद प्रदेशभर में अभियान चलाया जा रहा है। इंदौर में भी चुनिंदा 8 चौराहों पर परसों से यातायात पुलिस ने विशेष चेकिंग पॉइंट लगाकर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आदेश के अनुसार, 10 बिंदुओं पर यातायात पुलिस को कार्रवाई के अलावा 10 जनवरी तक विशेष अभियान चलाना है, जिसकी जानकारी चार्ट में भरकर मुख्यालय को भी देना होगी।


यातायात पुलिस ने पलासिया, एलआईजी, सत्यसाईं, टॉवर चौराहा सहित चार अन्य पॉइंट पर ये अभियान शुरू किया है। इसके अलावा विभाग को शासकीय, निजी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों, पेट्रोल पंपों, ठेकों पर दी गई पार्किंग में जागरूकता कार्यक्रम के अलावा ढाबा, रेंस्टोरेंट, मॉल, शराब दुकानों के बाहर भी फ्लैक्स, बैनर के माध्यम से ये अभियान चलाया जाना है। ये अभियान 10 जनवरी तक चलाया जाना है, तब तक चार हिस्सों में चार्ट में जानकारी भी भरकर मुख्यालय पर भेजना है। यातायात पुलिस को ये जानकारी 20 नवंबर से 4 दिसंबर, 5 दिसंबर से 19 दिसंबर, 20 दिसंबर से 3 जनवरी और 4 जनवरी से 10 जनवरी तक चार्ट में जानकारी देना है, जिसमें इस दौरान आरटीओ से निरस्त किए गए वाहन लाइसेंस, समीक्षा किए गए पार्किंग स्थलों की संख्या, हाट-बाजारों की संख्या, पेट्रोल पंप पर लगाए गए फ्लैक्स, कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों सहित ढाबा, रेस्टोरेंट, मॉल और शराब की दुकानों के बाहर चलाए गए जागरूकता कार्यक्रम और फ्लैक्स-बैनर की जानकारी होगी। ट्रैफिक डीसीपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज से अभियान में तेजी लाई जाएगी। हमारा जागरूकता पर ज्यादा जोर रहेगा, ताकि लोगों की आदत में हेलमेट और सीट बेल्ट लाए जा सकें।

Share:

1 लाख पेड़ों को काटकर बसाया गया था UP का यह बाजार, आज ग्राहकों से है गुजार

Wed Nov 22 , 2023
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर का सबसे पुराना मोहल्ला बहादुरगंज जो आज प्रमुख बाजारों में शुमार है. बहादुरगंज मोहल्ले का नाम शाहजहांपुर शहर के संस्थापक नवाब बहादुर खान के नाम पर ही रखा गया है. शाहजहांपुर का यह मुख्य बाजार, यहां सर्राफा और कपड़ों के अलावा अन्य कई दुकानें हैं. यहां दूसरे जिलों से भी लोग खरीदारी करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved