• img-fluid

    भारतीय स्टेट बैंक के नए चेयरमैन होंगे चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

  • August 07, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI के नए चेयरमैन (New Chairman) के नाम का ऐलान हो गया है। बैंक के नए चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी (Challa Srinivasulu Shetty) होंगे। इस नाम को केंद्र सरकार (Central government) की ओर से भी मंजूरी मिल गई है। शेट्टी का कार्यकाल 28 अगस्त से 3 साल के लिए शुरू होगा। बता दें कि SBI के वर्तमान चेयरमैन दिनेश खारा हैं, जिनका कार्यकाल 28 अगस्त को समाप्त हो रहा है। खारा की आयु 28 अगस्त को 63 वर्ष हो जाएगी, जो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए ऊपरी आयु सीमा है।


    एफएसआईबी ने की सिफारिश
    इससे पहले जून महीने में सरकारी नियुक्ति चुनाव समिति वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन पद के लिए बैंक के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक सीएस शेट्टी के नाम की सिफारिश की थी। इस पद के लिए दो अन्य दावेदार अश्विनी तिवारी और विनय टोंसे थे। बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करने वाली संस्था एफएसआईबी ने इस पद के लिए 29 जून, 2024 को तीन उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था। एफएसआईबी के अध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं। ब्यूरो के सदस्यों में वित्तीय सेवा सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर शामिल हैं।

    शेट्टी के बारे में
    शेट्टी को जनवरी, 2020 में प्रबंध निदेशक के तौर पर चुना गया था। वर्तमान में वे अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग, वैश्विक बाजार और प्रौद्योगिकी विभागों का कार्यभार संभालते हैं। शेट्टी कृषि में विज्ञान स्नातक हैं और भारतीय बैंकर्स संस्थान के प्रमाणित एसोसिएट हैं। उन्होंने 1988 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में एसबीआई में अपना करियर शुरू किया था।

    Share:

    अगर समयसीमा में जमा कर पाए हैं इनकम टैक्स रिटर्न, तो जुर्माने के साथ फाइल करने का है मौका

    Wed Aug 7 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) जमा करने की समयसीमा 31 जुलाई बीत चुकी है। जिन टैक्सपेयर्स (Taxpayers) ने इसे दाखिल नहीं किया है, उनके पास विलंबित रिटर्न (Belated Return) भरने करने का विकल्प है। हालांकि, इसके लिए उन्हें जुर्माना (Fine) चुकाना होगा। साथ ही उनके लिए कई सुविधाएं भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved