संत नगर। सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल चालीहा साहब मंदिर समिति के तत्वावधान मध्यप्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी के सहयोग से ‘झूलेलाल चालीहा साहब’ के 16 जुलाई से प्रारंभ 40 दिनों के उपवास एवं पूजा अर्चना का समापन स्थानीय विसर्जन घाट पर सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मध्यप्रदेश विधानसभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि चालीहा साहब राष्ट्रीय एकता एवं सिंधू संस्कृति के प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से साबू रीझवानी 82 वर्ष की आयु में भी सिंधियत की ज्योति जगा रहे है। मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं। यहां पर सामूहिक प्रार्थना ‘पल्लव’ का आयोजन शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुये किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा नेता राम बंसल चंदू इसरानी तथा आयोजन समिति के जगदीश आसवानी ने साबू रीझवानी, मोहन मनवानी, किरन वाधवानी, चन्द्रभान रीझवानी, कन्हैयालाल मूलानी, किशोर मूलानी, लक्ष्मणदास धनराजानी, नारी तनवानी, प्राची रीझवानी, कविता मूलानी, अशोक हिमथानी, कविता मूलानी, लाजवंती मनवानी, सुमन आहूजा, नेहा वाधवानी, लता मूलचंदानी, नाथूराम भोजवानी, आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved