img-fluid

Tokyo Olympics: ‘चक दे इंडिया’- भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची

August 02, 2021

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के 11वें दिन धाविका दुती चंद ने निराश किया। वह महिलाओं की 200 मीटर रेस में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। हॉकी में भारतीय महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में 1-0 से मात दी। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा। 11वें दिन जिन भारतीय एथलीटों पर नजरें रहेंगी उनमें डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर से पदक की उम्मीद होगी वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

शूटिंग में उम्मीद कायम
निशानेबाजी में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने मेडल की उम्मीद बरकरार रखी है। वह पुरुषों के 50 मीटर थ्री पोजिशन के क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने नीलिंग में 397 का स्कोर किया। ऐश्वर्य ने पहली सीरीज 99, दूसरी सीरीज में 100 और तीसरी में 98 और चौथी सीरीज में 100 का स्कोर किया।

सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया। क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी। इस जीत के साथ भारतीय महिला हॉकी सेमीफाइनल में पहंच गई। ओलंपिक इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब भारत की महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची।  अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा।

Share:

3 ऐसे धाकड़ क्रिकेटर्स जो कोहली की जगह टीम इंडिया के बन सकते हैं नए कप्तान

Mon Aug 2 , 2021
नई दिल्ली । विराट कोहली (Virat Kohli) के पास बतौर कप्तान खुद को साबित करने के लिए अब बहुत कम समय बच गया है. अगर विराट कोहली भारत को 2021 टी-20 वर्ल्ड कप, 2022 टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में से किसी एक टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी नहीं दिला पाए, तो उनकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved