img-fluid

‘मूविंग इन विद मलाइका’ शो के प्रोमो में छैयां-छैयां गर्ल ने पार की बोल्डनेस की हदें

December 15, 2022

फिटनेस के साथ अपनी लव लाइफ (love life) को लेकर चर्चा में रहने वाली छैयां-छैयां गर्ल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने ओटीटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस शो के अगले एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें मलाइका और उनके गेस्ट करण जौहर के सवाल जवाब सुनकर लोग बेहद हैरान हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार इन दिनों मलाइका का टॉक शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ स्ट्रीम हो रहा है। हाल ही में इस शो के अगले एपीसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद साफ है कि शो में मलाइका अपने गेस्ट और बेस्ट फ्रेंड करण जौहर के साथ बोल्डनेस की सारी हदें पार करने वाली हैं। प्रोमो के वीडियो में मलाइका अरोड़ा करण जौहर के साथ रैपिड फायर खेलती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान मलाइका ने करण से ज्यादातर सवाल खुद से जुड़े ही पूछे। मलाइका ने इस दौरान करण जौहर से पूछा एक ऐसी चीज जो तुम्हें मेरे बारे में पसंद है? इसपर करण ने बेबाक जबाव देते हुए कहा तुम। असल में इस सोसाइटी के लिए तुम चलती फिरती मिडिल फिंगर हो। करण के इस जवाब से मलाइका काफी इंप्रेस दिखाई दीं।



करण जौहर के इस जवाब पर कुछ लोग इसे बेशर्मी से भरा जवाब बता रहे हैं तो वहीं कुछ का मानना है कि मलाइका के बीएफ अर्जुन कपूर को करण का यह जवाब बुरा लग सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जमकर वायरल हो रहा है।

मलाइका के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस शो के अलावा वे जल्द ही ‘द अरोड़ा सिस्टर्स’ सीरीज में बहन अमृता अरोड़ा के साथ नजर आएंगी।

Share:

TV की गोपी बहू ऑनस्क्रीन देवर से रचाने जा रही शादी

Thu Dec 15 , 2022
छोटे पर्दे के बड़े और हिट सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ (Stay together, my love) फेम गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। देवोलीना (devoleena) ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर जहां कुछ फैंस उन्हें नई जिंदगी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved