img-fluid

चाय वालों ने बदली दुनिया – एक बना प्रधानमंत्री तो एक बना क्रिप्टो किंग

October 19, 2022

चाय आखिर किसको नहीं पसंद? अगर दिन की शुरुवात चाय की एक कड़क प्याली से ना हो तो जाने कितने ही लोगों की सुबह अधूरी रह जाए। चाय के बिना एक भारतीय का जीवन फीका-फीका सा है। लेकिन हाँ ये ज़रूर है की हमारे देश में चाय पीने वालों के साथ-साथ चाय पिलाने वालों की भी कोई कमी नहीं।भारत में हर गली, हर नुक्कड़ पर आपको चाय की चुस्की लेते लोग और उनके लिए स्पेशल कटिंग चाय बनाते चाय वाले मिल ही जाएंगे।

एक बात तो है, हमारे देश में चाय वालों के योगदान को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता – ना जाने कितनी ही ऐसी मशहूर हस्तियां हमारे बीच रहीं हैं जिन्होंने एक समय अपने जीवन में चाय बेचकर भी गुज़ारा किया है। फिर वो सबके चहीते एक्टर ओम पुरी (Actor Om Puri) हों या अपने चुटकुलों से आपको हंसाने वाले सुदेश लेहरी (Sudesh lehri)। चाय को अपने जीवन का सहारा बना कर अपने लक्ष्य में लगे रहने वालों की फेहरिस्त काफी लम्बी है।

CoinGabbar और अग्निबाण (CoinGabbar & Agniban) की इस ब्लॉग श्रंखला में आज हम आपके सामने लाये हैं कहानी ऐसे चाय वालों की जिन्होंने क्रिप्टोकरंसी की दुनिया में तहलका मचा दिया है।अगर आप जानना चाहते हैं की कौन से हैं ऐसे मशहूर चाय वाले तो बने रहिये सिर्फ CoinGabbar के साथ।


नरेंद्र मोदी जैसे अनोखे चाय वालों के आदर्श

चाय वालों की बात हो और नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का नाम ना आये ऐसा मुमकिन नहीं। बचपन में अपने पिता के साथ काम करने और स्टेशन पर चाय बेचने के अनुभवों को मोदी जी ने बेझिझक सारी दुनिया के सामने रखा है। वह गर्व से बताते हैं की उनके चाय बेचने के अनुभवों ने उन्हें देश के ना जाने कितनी ही तरह के लोगों से मिलने का मौका दिया। दूर प्रांत और प्रदेशों से आये हुए लोगों की बातों ने उन्हें भारत भ्रमण की प्रेरणा दी और ऐसी ही कुछ चीज़े उनके राजनीतिक करियर की बुनियाद साबित हुआ।

मोदी जी के यही अनुभव देश के युवाओं को बताते हैं की कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता और परिस्थितयों को अपने अनुसार ढालने के लिए परिश्रम से बेहतर कोई विकल्प नहीं होता। मोदी जी का देशप्रेम और दुनिया भर में उनकी लोकप्रियता चाय वालों के लिए एक आदर्श का काम कर रही है।आइये अब हम जाने दूसरे चाय वाले की कहानी जिसने भारतीयों को क्रिप्टो पेमेंट्स से रूबरू करवाया|

कैसे बना एक चाय वाला क्रिप्टो किंग ?

यदि चाय वालों की बात करें तो हमारे देश के पास अनोखे किरदारों की कोई कमी नहीं है।MBA चायवाले से लेकर रजनीकांत के स्टाइल में चाय परोसने वालों तक, हर शहर में कोई न कोई चाय वाला आपको ऐसा ज़रूर मिलेगा जो अपने अनोखे अंदाज़ की वजह से मशहूर है।

लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है की कोई ऐसा चाय वाला भी होगा जो अपने पेमेंट लेने के तरीके की वजह से सुर्ख़ियों में आएगा?

आज हम बात कर रहे हैं बेंगलुरु के एक ऐसे चाय वाले की जिसने न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। बैंगलोर में अपनी B.Sc की पढ़ाई कर रहे शुभम सैनी ने कभी नहीं सोचा था की एक दिन दुनिया उन्हें क्रिप्टो चाय वाले के नाम से जानेगी।

बैंगलोर के माराथल्ली में अपना चाय का स्टॉल लगाने वाले शुभम, भारत के पहले ऐसे चाय वाले के तौर पर प्रसिद्द हैं जो क्रिप्टो के बदले आपको चाय परोसते हैं। बैंगलोर के लोगों को शुभम का ये अंदाज़ बेहद पसंद आया और देखते ही देखते वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

शुभम सैनी की चाय की दुकान, देश की उन चुनिंदा जगहों में से एक है जहां आप क्रिप्टोकरंसी में पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन इस क्रिप्टो चाय के पीछे की कहानी इस से भी ज्यादा दिलचस्प है।

शुभम के कॉलेज के दूसरे साल में ही कोविड-19 की वजह से क्रिप्टो मार्केट अपने निचले स्तर पर पहुँच गया। निवेश के लिए बेहतरीन मौके को परख कर शुभम ने अपनी डेढ़ लाख रूपए की जमा पूँजी को क्रिप्टोकरंसी में लगा दिया।

शुभम के अनुमान के अनुसार क्रिप्टो मार्केट ने तेज़ी से अपनी कीमतों में वापसी की और उनके लगाए हुए 1.5 लाख रूपए 30 लाख तक पहुँच गए। इसकी मदद से उन्होंने अपने कॉलेज की फीस और बाकी ज़रूरतों को पूरा किया। हाँलाकि कुछ ही समय बाद मार्केट में फिर से गिरावट दर्ज करी गयी और शुभम वापस वहीँ आ गए जहाँ से उन्होंने शुरू किया था।

अपनी इन परस्थितियों से हार ना मानते हुए शुभम ने अपना खुद का काम शुरू किया और अपने फ़्रस्ट्रेटेड ड्रॉपआउट’ नामक चाय के स्टॉल पर क्रिप्टोकरंसी को अपनाने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और देखते ही देखते उनका चाय का स्टॉल इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया।

मोदी जी का क्रिप्टोकरंसी कनेक्शन

हमारे देश के प्रधानमन्त्री का भी क्रिप्टो से पुराना नाता रहा है। समय-समय पर नरेंद्र मोदी क्रिप्टो करंसी पर अपने विचार दुनिया के सामने रखते रहते हैं। लेकिन 12 दिसंबर 2021 को भारतीय प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हुए एक ट्वीट ने पूरी दुनिया को चौंका दिया।

इस ट्वीट में लिखा था की भारत सरकार क्रिप्टोकरंसी को लीगल टेंडर घोषित करती है और लोगों के बीच क्रिप्टोकरंसी बांटने की तैयारी कर रही है। हाँलाँकि बाद में पता चला की पीएम के अकाउंट को हैक करने के बाद ये ट्वीट किया गया था।

निष्कर्ष

क्रिप्टोकरंसी का भविष्य निश्चित ही सुनहरा है और समय के साथ भारतियों का निवेश क्रिप्टो में लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत सरकार भी क्रिप्टोकरंसी से जुड़े नियमों को लाने के लिए अपनी इच्छा ज़ाहिर कर चुकी है और इस ओर काम कर रही है। आने वाले समय में भारत की कई दुकानों में अगर हमें क्रिप्टो करंसी से पेमेंट का विकल्प मिले तो हमें आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए ।

क्रिप्टोकरंसी की दुनिया में हाल ही में कई बदलाव हुए हैं और अगर आप इसमें निवेश का मौका ढूंढ रहे हैं तो आपको क्रिप्टो मार्केट की सही जानकारी होना बेहद ज़रूरी है। इसलिए जुड़िये भारत की सबसे बड़ी क्रिप्टो कम्युनिटी से सिर्फ Coin Gabbar पर और पाएं क्रिप्टो से जुड़ी सभी सबसे सटीक जानकारियाँ – सबसे पहले।

Share:

धनतेरस पर गोल्‍ड मार्केट में रहेगी रौनक, 25 फीसदी बढ़ सकती है बिक्री

Wed Oct 19 , 2022
नई दिल्ली। धनतेरस (Dhanteras) पर देशभर के सराफा बाजारों में रौनक बढ़ सकती है। इस दौरान सोने की बिक्री पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहने की उम्मीद है। कारों की मांग में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है। जयपुर सराफा ज्वैलर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि पिछले दो साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved