नई दिल्ली। नए कृषि कानून को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में 70 दिन से किसान आंदोलन चल रहा है। राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर साढ़े 14 घंटे तक चर्चा होगी।राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर बुधवार संग्राम देखने को मिला। सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ समय बाद ही आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन सांसदों को जो वेल में पहुंच गए थे उन्हे निलंबित कर दिया गया है। आप सांसदों को मार्शल के जरिये सदन से बाहर किया गया।
दरअसल, राज्यसभा मे दिग्विजय सिंह के राजद्रोह कानून के तहत दर्ज मामलों का मुद्दा उठाने के बाद किसानों के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू हो गया था. जिसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई थी. जब कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने मार्शल बुलाकर हंगामा कर रहे तीन सांसदों को सदन से बाहर भेज दिया. उन्होंने आप सांसदों के नारेबाजी व हंगामे को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
वही, BKU के राकेश टिकैत ने कहा है कि उन्होंने सरकार को अक्टूबर तक का समय दिया है। अगर वे उनकी बात नहीं माने, तो हम 40 लाख ट्रैक्टरों की ट्रैक्टर रैली पूरे देश में निकालेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved