• img-fluid

    कांग्रेस के दिग्गजों पर बिफर पड़े सभापति जगदीप धनखड़, बोले- ‘बेटे की मौत से भी ज्यादा दुख, मन किया त्यागपत्र दे दूं’

  • February 11, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने शनिवार को कहा कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को मंच देने के लिए जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) और अन्य कांग्रेस सांसदों (Congress MP) द्वारा अपने खिलाफ ‘अपमानजनक’ आचरण प्रस्तुत करने से वह इतने आहत हो गए थे कि उन्होंने पद छोड़ने का मन बना लिया था. दरअसल, जयंत चौधरी अपने दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के सरकार के फैसले पर उच्च सदन को संबोधित कर रहे थे. जब वह बोलने के लिए उठे तो मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा के सभापति से उन्हें समय देने पर आपत्ति जताई.

    जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस प्रकरण से उन्हें अपने जवान बेटे की मौत से भी ज्यादा दुख हुआ है. उन्होंने जयराम रमेश पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने इस आचरण के कारण उच्च सदन का सदस्य बनने के लायक नहीं हैं. कांग्रेस सांसदों का तर्क यह था कि सभापति ने न तो सदन को यह सूचित किया कि वह कब जयंत सिंह को मंच देंगे और न ही सदन में दिनभर होने वाले कामकाज की सूची में पूर्व प्रधानमंत्रियों पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने के सरकार के फैसले पर बयान देने के लिए किसी के नाम का जिक्र था.


    सभापति ने जयराम रमेश को सदन में रहने के अयोग्य बताया
    इस दौरान, जयराम रमेश ने कुछ टिप्पणियां कीं और जयंत चौधरी से पूछा कि वह कहां जाना चाहते हैं? रमेश ने यह संकेत दिया कि जयंत की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल विपक्ष के साथ संबंध तोड़ने और लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करने के करीब है. इससे सभापति धनखड़ नाराज हो गए. उन्होंने जयराम रमेश को सदन में रहने के अयोग्य बताया. बाद में अर्थव्यवस्था पर सरकार के श्वेत पत्र पर चर्चा के बाद राज्यसभा सभापति ने फिर कांग्रेस नेता पर हमला बोला और उनके व्यवहार की निंदा की. शुरुआती हंगामे के बाद उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना कि जयराम रमेश ने जयंत से क्या कहा…आप (रमेश) ऐसे व्यक्ति हैं जो श्मशान घाट पर दावत कर सकते हैं. यह सच है कि आप (रमेश) इस कदाचार के लिए इस सदन का हिस्सा बनने के लायक नहीं हैं’.

    कांग्रेस सांसदों के विरोध करने पर जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने की अनुमति दी. खड़गे ने कहा कि नेताओं को भारत रत्न से सम्मानित करने के सरकार के फैसले पर कोई बहस नहीं हुई. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी को (भारत रत्न से सम्मानित होने वाले नेताओं को) सलाम करता हूं. लेकिन अगर कोई सदस्य कोई मुद्दा उठाना चाहता है, तो आप (सभापति जगदीप धनखड़) पूछते हैं किस नियम के तहत. (मैं जानना चाहता हूं) किस नियम के तहत उन्हें (जयंत सिंह) बोलने की अनुमति दी गई है? हमें भी अनुमति दीजिए. एक तरफ आप नियमों की बात करते हैं…आपके पास विवेक है…उस विवेक का इस्तेमाल विवेकपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए, जब आप चाहें तब नहीं.’

    आसन का ‘अपमान’ करने के लिए खड़गे से माफी की मांग
    मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभापति ‘नियमों का पालन नहीं कर रहे’. उन्होंने कहा कि अगर भारत रत्न पर चर्चा सदन के एजेंडे में शामिल होती, तो हर कोई (विपक्षी नेता) इसमें शामिल होता. इस पर जगदीप धनखड़ ने खड़गे की आपत्तियों पर नाखुशी जताई और कांग्रेस नेताओं पर चरण सिंह और उनकी विरासत का अपमान करने का भी आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने आश्चर्य व्यक्त किया कि कांग्रेस चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ‘विरोध’ कर रही है. रूपाला ने कहा, ‘विपक्ष के नेता आसन को चुनौती दे रहे हैं और वह भी ऐसे मौके पर…यह कांग्रेस का असली चेहरा है…कांग्रेस बेनकाब हो गई है’. सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आसन का ‘अपमान’ करने के लिए खड़गे से माफी की मांग की.

    इसके बाद जगदीप धनखड़ ने कुछ मिनट बोलने के लिए जयंत सिंह से मिला नोटिस पढ़ा और रालोद नेता को अपनी बात पूरी करने की अनुमति दी. विपक्षी सांसदों ने कहा कि यदि आसन ने शुरू में ही नोटिस और जयंत को बोलने की अनुमति देने के कारण के बारे में स्पष्ट कर दिया होता तो यह अप्रिय स्थिति पैदा नहीं होती. बाद में अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार के श्वेत पत्र पर चर्चा के बाद धनखड़ ने फिर अपनी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज मेरे लिए यह एक दुखद दिन था. मैं आप सभी का संरक्षण चाहता हूं. कभी-कभी सम्मानजनक रास्ते पर चलना कठिन हो जाता है. दुख के साथ मैं आपके ध्यान में एक विचारणीय विषय लाता हूं…मैं आपके साथ एक महत्वपूर्ण विषय साझा करना और चर्चा करना चाहता हूं’.

    ‘नेताओं के सम्मान की बात आती है तो हमें संवेदनशील होना चाहिए’
    उन्होंने आगे कहा, ‘ मुझे इस व्यवहार (कांग्रेस नेताओं के) की उम्मीद नहीं थी, यह शर्मनाक और दुखद था. यह हमारी गरिमा के खिलाफ था. हमारा व्यवहार इतना निम्न था कि मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई. मेरे मन में कई तरह के विचार आए, मैंने पद छोड़ने के बारे में भी सोचा. किसान का बेटा होने के नाते मैंने काफी कठिन समय देखा है. मैंने अपना जवान बेटा खो दिया. लेकिन आज का दर्द उससे भी कहीं ज्यादा था. जब जयंत चौधरी बोल रहे थे, तो जयराम रमेश क्या कह रहे थे? वह जो कह रहे थे, मैंने सुना है. जहां जाना है जाओ… श्मशान घाट पर उत्सव नहीं मनाया जाता है. इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. जब नेताओं के सम्मान की बात आती है तो हमें संवेदनशील होना चाहिए. यह बात सदन में नहीं रहेगी, बाहर करोड़ों लोगों तक जाएगी. ऐसा नहीं होना चाहिए’.

    Share:

    यात्रिगण ध्यान दें! अंतिम संस्कार में शामिल होने गए कर्मचारी, 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

    Sun Feb 11 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। सेंट्रल रेलवे मुंबई डिवीजन (Central Railway Mumbai Division)में शनिवार को ड्यूटी पर मोटरमैन के होने से 100 से अधिक लोकल ट्रेनें रद्द(Local trains canceled) कर दी गईं। भायखला (byculla)और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के बीच सेंट्रल और हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सर्विस में देरी हुई। दरअसल, कई कर्मचारी (मोटरमैन) अपने सहकर्मी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved