img-fluid

बागेश्वर धाम में चेन स्नेचिंग गैंग का भंडाफोड़, पकड़ी गई 7 महिलाएं

July 03, 2024

छतरपुर: छतरपुर के बागेश्वर धाम में महिला चैन स्नेचिंग गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. साथ ही, पुलिस ने इस गिरोह की सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं दिल्ली, ग्वालियर और झांसी सहित अन्य जिलों से आती हैं. आरोपी महिलाओं ने गैंग बनाकर कई वारदातों को अंजाम दिया.

बागेश्वर धाम में लगातार हो रही इन वारदातों का खुलासा तब हुआ जब महाराष्ट्र से बागेश्वर धाम दर्शन करने आई महिला भक्त के साथ चैन स्नेचिंग की गई. बमीठा थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की नई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ये बागेश्वर धाम में दिल्ली, ग्वालियर और झांसी सहित कई जगहों की महिलाओं का गैंग एक्टिव था.


ये सब एक साथ मिलकर प्लान बनाते और फिर भक्तों की भीड़ में किसी को चुन कर उसके साथ छिनैती की वारदात को अंजाम देते थे. एसपी ने मामले की जांच कर इसका खुलासा किया और बताया कि बमीठा थाना पुलिस ने आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इन महिलाओं पर भारतीय न्याय संहिता की नई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

एमपी पुलिस की ओर से बयान में कहा गया है कि फिलहाल इस तरह तरह की वारदातों पर अंकुश लगाने की कोशिश लगातार जारी है और इसी कड़ी में बागेश्वर धाम के आसपास 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस सख्ती बरत रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इन आरोपियों के किसी बड़े गिरोह में शामिल होने की आशंका जता रही है.

Share:

'खुद को प्रगतिशील नेता बताते हैं और महिलाओं की पीड़ा पर सांप सूंघ जाता है', PM मोदी ने राज्यसभा में उठाया संदेशखाली का मुद्दा

Wed Jul 3 , 2024
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले में विपक्ष पर सेलेक्टिव राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है. प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर बंगाल में महिला की पिटाई और संदेशखाली जैसे मामलों का संसद में जिक्र करते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved