img-fluid

चाहत ने खोली साउथ इंडस्ट्री की पोल, कहा- आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा ये बात कॉन्ट्रैक्ट में लिखी होती है

  • April 11, 2025

    मुंबई। “बड़े अच्छे लगते हैं” फेम एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahat Khanna) ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बहुत ही चौंका देने वाली बात बताई है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि कई जगहों पर ये बात कॉन्ट्रैक्ट में लिखी होती है कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, चाहत ने ये भी बताया कि साउथ इंडस्ट्री में भी कास्टिंग काउच (Casting Couch) होता है।

    चाहत ने दिए इंटरव्यू में कहा, “किसी ने मुझसे #MeToo के बारे में पूछा और मैंने कहा, यार तुम्हारे साथ कुछ हुआ तो उसी समय बोलना चाहिए था न। 10 साल बाद आप बोल रहे हो कि यार मुझे भी याद आया मेरे साथ भी ये हुआ था। भाई साहब पहले बोल लो। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में एक बात ये अच्छी है कि कोई आपको फोर्स नहीं करता। आप #MeToo करें, कुछ भी करें किसी पर।”



    चाहत ने आगे कहा, “जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब बोलते थे लोग कि अम्मा कॉम्प्रोमाइज। ये साउथ में बहुत होता है। साउथ वाले ये सारी बातें खुल्लम-खुल्ला करते हैं, लेकिन औरतों की इज्जत भी करते हैं। यहां (हिंदी फिल्म इंडस्ट्री) पर भी होता है। फर्क बस इतना है कि साउथ वाले खुल्लम-खुल्ला पूछते हैं और यहां पर अलग तरीके से पूछा जाता है।”


    कॉन्ट्रैक्ट
    चाहत ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बातें करते हुए कहा, “मैं तो ऐसे लोगों से भी मिली हूं जो कॉन्ट्रैक्ट में लिखवाते हैं कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा हीरो के साथ, डायरेक्टर के साथ, मतलब स्पॉट दादा को छोड़कर सबके साथ।”

    दो बार तलाक
    बता दें, चाहत खन्ना का दो बार तलाक हो चुका है। जब वह 16 साल की थीं तब उन्होंने भारत नरसिंघानी को डेट किया था। छह साल तक डेट करने के बाद उन्होंने उनसे शादी कर ली, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों का तलाक हो गया। फिर चाहत ने साल 2013 में बॉलीवुड लेखक शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा से शादी की। हालांकि, ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। उन्होंने शादी के पांच साल बाद ही फरहान से तलाक ले लिया।

    Share:

    ओम पुरी का नौकरानी के साथ था अफेयर, पत्‍नी सीमा ने बताई पति की करतूत

    Fri Apr 11 , 2025
    मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi film Industry) के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी (Om Puri) की पहली पत्नी सीमा कपूर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं। पहले उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने शादी के एक दिन पहले उन्हें बताया था कि उनका मेड के साथ अफेयर था। फिर सीमा ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved