मुंबई। “बड़े अच्छे लगते हैं” फेम एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahat Khanna) ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बहुत ही चौंका देने वाली बात बताई है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि कई जगहों पर ये बात कॉन्ट्रैक्ट में लिखी होती है कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, चाहत ने ये भी बताया कि साउथ इंडस्ट्री में भी कास्टिंग काउच (Casting Couch) होता है।
चाहत ने दिए इंटरव्यू में कहा, “किसी ने मुझसे #MeToo के बारे में पूछा और मैंने कहा, यार तुम्हारे साथ कुछ हुआ तो उसी समय बोलना चाहिए था न। 10 साल बाद आप बोल रहे हो कि यार मुझे भी याद आया मेरे साथ भी ये हुआ था। भाई साहब पहले बोल लो। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में एक बात ये अच्छी है कि कोई आपको फोर्स नहीं करता। आप #MeToo करें, कुछ भी करें किसी पर।”
View this post on Instagram
कॉन्ट्रैक्ट
चाहत ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बातें करते हुए कहा, “मैं तो ऐसे लोगों से भी मिली हूं जो कॉन्ट्रैक्ट में लिखवाते हैं कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा हीरो के साथ, डायरेक्टर के साथ, मतलब स्पॉट दादा को छोड़कर सबके साथ।”
दो बार तलाक
बता दें, चाहत खन्ना का दो बार तलाक हो चुका है। जब वह 16 साल की थीं तब उन्होंने भारत नरसिंघानी को डेट किया था। छह साल तक डेट करने के बाद उन्होंने उनसे शादी कर ली, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों का तलाक हो गया। फिर चाहत ने साल 2013 में बॉलीवुड लेखक शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा से शादी की। हालांकि, ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। उन्होंने शादी के पांच साल बाद ही फरहान से तलाक ले लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved