img-fluid

‘छावा’ ने पहले ही दिन तोड़े कई रिकॉर्ड, वैलेंटाइन वीक में बनी सबसे बड़ी ओपनर

  • February 15, 2025

    मुंबई। विकी कौशल और रश्मिका मंदाना (Vicky Kaushal and Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘छावा’ (Chāvā) रिलीज के बाद पहले ही दिन कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। फिल्म ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत करते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, और इसी के साथ यह रिलीज वाले दिन विकी कौशल (Vicky Kaushal) की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विकी कौशल की फिल्म बैड न्यूज (8 करोड़ 62 लाख) और उरी (8 करोड़ 20 लाख) के नाम था।

    साल की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनर
    लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर भी बनी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अक्षय कुमार की फिल्म स्काय फोर्स के नाम था, जिसने ओपनिंग वाले दिन 15 करोड़ 30 लाख रुपये का बिजनेस किया था। लेकिन छावा ने इस रिकॉर्ड को 100% से भी ज्यादा मार्जिन से तोड़ दिया है। कमाई के आंकड़ों और क्रिटिक्स के रिव्यू को देखते हुए इतना तो साफ है कि फिल्म फर्स्ट वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। बता दें कि क्रिटिक्स और मेकर्स दोनों ने ही फिल्म को सराहा है।



    वैलेंटाइन वीक में बनी सबसे बड़ी ओपनर
    वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने वाली फिल्मों की बात करें तो यह फिल्म टॉप पर है। इससे पहले वैलेंटाइन वीक में सबसे बड़ी रिलीज ‘गली बॉय’ थी जिसने ओपनिंग डे पर 19 करोड़ 40 लाख रुपये का बिजनेस किया था। विकी कौशल की फिल्म इससे करीब 60% मार्जिन से आगे है। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म रिलीज से पहले थोड़ी विवादों में जरूर रही, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मेकर्स ने इस पीरियड ड्रामा फिल्म को गले लगाने का फैसला किया है।

    छावा की भारत में पहले दिन की कमाई
    सैकनिल्क के मुताबिक विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं कोईमोई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि छावा की पहले दिन की कमाई का नंबर 32 से 34 करोड़ के बीच रहेगा। मेकर्स भी जल्द ही फिल्म की कमाई के आधिकारिक आंकड़े जारी कर देंगे, लेकिन इस बीच इतना तो तय है कि फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन हर हाल में 32 करोड़ रुपये से ज्यादा ही रहेगा। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इस साल बैडएस रविकुमार, देवा, लवयापा, फतेह और स्काय फोर्स जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं और दर्शकों को छावा से काफी उम्मीदें थीं।

    Share:

    सरकारी X हैंडल को लेकर मची सियासी बवाल, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का हटेगा नाम

    Sat Feb 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । सीएम कार्यालय (CM Office)के एक्स हैंडल सीएमओ दिल्ली(Ex Handle CMO Delhi) का नाम बदले जाने को लेकर मचे सियासी बवाल(political uproar) के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय(Delhi Chief Minister’s Office) ने फौरन ऐक्शन लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को लेटर लिखा है। दिल्ली के सीएम कार्यालय ने एक्स को लिखे लेटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved