मुंबई। विकी कौशल और रश्मिका मंदाना (Vicky Kaushal and Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘छावा’ (Chāvā) रिलीज के बाद पहले ही दिन कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। फिल्म ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत करते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, और इसी के साथ यह रिलीज वाले दिन विकी कौशल (Vicky Kaushal) की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विकी कौशल की फिल्म बैड न्यूज (8 करोड़ 62 लाख) और उरी (8 करोड़ 20 लाख) के नाम था।
साल की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनर
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर भी बनी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अक्षय कुमार की फिल्म स्काय फोर्स के नाम था, जिसने ओपनिंग वाले दिन 15 करोड़ 30 लाख रुपये का बिजनेस किया था। लेकिन छावा ने इस रिकॉर्ड को 100% से भी ज्यादा मार्जिन से तोड़ दिया है। कमाई के आंकड़ों और क्रिटिक्स के रिव्यू को देखते हुए इतना तो साफ है कि फिल्म फर्स्ट वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। बता दें कि क्रिटिक्स और मेकर्स दोनों ने ही फिल्म को सराहा है।
छावा की भारत में पहले दिन की कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं कोईमोई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि छावा की पहले दिन की कमाई का नंबर 32 से 34 करोड़ के बीच रहेगा। मेकर्स भी जल्द ही फिल्म की कमाई के आधिकारिक आंकड़े जारी कर देंगे, लेकिन इस बीच इतना तो तय है कि फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन हर हाल में 32 करोड़ रुपये से ज्यादा ही रहेगा। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इस साल बैडएस रविकुमार, देवा, लवयापा, फतेह और स्काय फोर्स जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं और दर्शकों को छावा से काफी उम्मीदें थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved