• img-fluid

    चाट-चौपाटी और हाट बाजार भी विकसित करेंगे, चिडिय़ाघर में 15 डी थिएटर के साथ नई सौगातें, 16 स्कूलों का निर्माण भी

  • July 30, 2024

    इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) अपने दावे के मुताबिक सराफा चाट चौपाटी (Chaat-Chowpatty) को तो शिफ्ट नहीं कर पाया, जबकि महापौर (Mayor) ने ही इसके लिए जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर (Rajendra Rathore) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था। तमाम दौरों के बावजूद सराफा चौपाटी तो शिफ्ट नहीं हुई। अलबत्ता अब परम्परागत व्यंजनों को ही मंजूरी देने के साथ चौपाटी को व्यवस्थित किया जाएगा। इसके अलावा अब चूंकि शहर का विस्तार हो रहा है, लिहाजा चार स्थानों पर नई चाट-चौपाटी और हाट बाजार (Haat Bazaar) विकसित होंगे। साथ ही चिडिय़ाघर (zoo) में 15 डी थिएटर के साथ नई सौगातें मिलेंगी और 16 स्कूलों का निर्माण भी निगम करेगा। 6 मोक्ष रथ निगम द्वारा शुरू किए गए, तो चार चलित और 5 दीनदयाल रसोई के माध्यम से 5 रुपए में भरपेट भोजन भी कराया जा रहा है।


    पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना, मुख्यमित्र स्वरोजगार योजना, पथ विक्रेताओं कोऋण उपलब्ध कराने सहित तमाम योजनाओं में शासन ने लक्ष्य हासिल किया है। दिव्यांगजनों की विशेष भर्ती अभियान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उषा कार्यकर्ता और सहायिकाओं को महापौर पास की सुविधा भी उपलब्ध होगी। 10 नए ब्रिज बनाने के साथ पुराने ब्रिज के बोगदों में हॉकर्स झोन बनेंगे। स्वामी विवेकानंद की 39 फीट ऊंची प्रतिमा सिरपुर तालाब स्थित नवीन उद्यान में स्थापित होगी। प्रधानमंत्र ी आवास योजना में इस साल 7940 मकानों का निर्माण होगा। कर्मचारियों की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन चलित पाठशाला के जरिए बस्ती क्षेत्रों में मजदूर और अन्य वर्गों के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था, आठ स्कूलों का निर्माण पूरा हो गया है और 16 का काम जारी है। नगर निगम की दुकानों के किराए भाड़े के संबंध में 10 फीसदी वृद्धि को स्थगित करते हुए वर्ष 2024-25 के अनुबंध के अनुसार 2 फीसदी को ही लागू किया जाएगा और वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत बकाया राशि को 50 प्रतिशत भुगतान भुगतान करने पर हल किया जाएगा। पीपीपी मोड पर ओपन जिम प्रायोगित तौर पर चिन्हित उद्यानों में ये शुरू होंगे और सफलता मिलने पर अन्य उद्यानों में ये यह प्रयोग दोहराया जाएगा। गणेशोत्सव की झांकी, रंगारंग झांकी सहित शहर की अन्य साामाजिक-धार्मिक परम्पराओं में भी नगर निगम अपना महत्वपूर्ण सहयोग देता रहेगा। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इंदौर के पौधारोपण कार्यक्रम को ऐतिहासिक घटनाक्रम के रूप में निरुपित किया है। अब आध्यात्मिक दृष्टि से योग, ध्यान, सांस्कृतिक परम्पराओं सहित स्वास्थ्य, खेल, व्यायाम में भी इंदौर को नम्बर वन बनाना हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर महापौर ने अपने पूर्व के सभी महापौर के सभी कार्यकाल का भी उल्लेख किया, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शहर विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    Share:

    पिछड़ता एयरपोर्ट...एशिया में 80 से 90वीं पायदान पर पहुंचा इंदौर

    Tue Jul 30 , 2024
    भारत में लगातार दूसरी बार 12वीं पायदान पर आया, कभी शीर्ष पर हुआ करता था एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जारी की यात्री सुविधाओं के मामले में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा की गई एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे की रिपोर्ट इंदौर। इंदौर (Indore )का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved