बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों द्वारा अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल अभियान (Biggest Anti Naxal Operation) चल रहा है. इस अभियान में अब तक पांच नक्सलियों का सफाया हो चुका है।
टॉप के नक्सली नेता हिडमा, बटालियन प्रमुख देवा, उनकी पूरी बटालियन और कई वरिष्ठ नक्सल कमांडरों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर ये एक संयुक्त अभियान चल रहा है. यह इलाका छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित है, जो बीजापुर जिले में आता है।
पिछले 48 से अधिक घंटों से सुरक्षा बलों ने पहाड़ी क्षेत्र को चारों तरफ से घेर रखा है. बता दें कि कुछ दिन पहले, नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी किया था, जिसमें ग्रामीणों को पहाड़ियों में प्रवेश न करने की चेतावनी दी गई थी और खुलासा किया गया था कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में IED लगाए गए हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि पहाड़ियों पर सैकड़ों सीरियल IED बिछाए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved