रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 53 नाम हैं। इससे पहले कांग्रेस ने 30 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए थे। इस सीट में कई मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। बीजेपी ने रायपुर उत्तर से मौजूदा विधायक विकास उपाध्यक्ष को उम्मीदवार बनाया है।
इस लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, रायपुर दक्षिण से महंत रामसुंदर दास, भिलाई नगर से देवेंद्र यादव सहित कई नए नाम को भी इस विधानसभा चुनाव के मैदान में मौका दिया है। दूसरी लिस्ट के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने अपने 83 विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
किसे कहां से मिला टिकट
कांग्रेस ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से गुलाब सिंह कमरो, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से रमेश सिंह, प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से खेलसाय सिंह, भटगांव विधानसभा क्षेत्र से पारसनाथ राजवाड़े, रामानुज की विधानसभा क्षेत्र से अजय तिर्की, प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से राजकुमारी मरावी, सामरी विधानसभा क्षेत्र से विजय पैकरा, लंड्रा विधानसभा क्षेत्र से डॉ प्रीतम राम, जशपुर विधानसभा क्षेत्र से विनय कुमार भगत, कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से यूडी मिंज, पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से राम पुकार सिंह, लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से विद्यंती सिदार, रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश नायक को उम्मीदवार बनाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved