• img-fluid

    CG: कवर्धा में वॉटरफॉल में डूबा डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा, 16 घंटे रेस्क्यू के बाद मिला शव

  • August 06, 2024

    कवर्धा (Kawardha)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा जिले (Kawardha district) में एक दर्दनाक घटना देखने को मिली. जहां रानीदहरा जलप्रपात (Ranidahra Falls) में नहाने गए एक 21 साल के लड़के की डूबने से मौत हो गई. मृतक डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़ अरुण साव (Deputy CM Chhattisgarh Arun Sao) का भांजा (Nephew) बताया जा रहा है। एसडीआरएफ और पुलिस ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। बताया जा रहा है कि तुषार साहू 6 दोस्तों के साथ चिल्फी घाटी घूमने के बाद गया था. वहां से वो जलप्रपात घूमने चला गया. यहां नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आने पानी में डूब गया।


    मृतक के परिजनों ने बताया कि तुषार साहू स्कॉर्पियो वाहन से अपने 6 दोस्तों के साथ कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित रानीदहरा जलप्रपात घूमने आए थे. ये सभी दोस्त लगभग 4 बजे एक साथ वाटरफॉल में नहा रहे थे, तभी तुषार साहू अचानक डूबने लगा. दोस्तों को लगा नहा रहा है, लेकिन युवक पानी के तेज बहाव में नीचे गहरे खाई में बहकर डूब गया, दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वे नाकाम रहे. 16 घंटे के रेस्क्यू के बाद उनके शव को दुर्ग एसडीआरएफ ने खोज निकाला है।

    मृतक डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़ अरुण साव का भांजा था
    बता दें, रानीदहरा जलप्रपात में लगभग 80 फीट ऊंचाई से पानी गिरता है. यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ पूरे प्रदेश से सैलानी आते हैं. इसके बाद भी यहां जिला प्रशासन और वन विभाग के द्वारा सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. इसी के चलते पिछले वर्ष तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई थी. फिर भी यहां सुरक्षा के लिहाज से कभी कुछ नहीं किया गया।

    Share:

    जेल में बंद सीएम केजरीवाल दें पद से इस्तीफा : भाजपा

    Tue Aug 6 , 2024
    नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा (BJP) ने दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का इस्तीफा (resign) मांगा है। कहा है कि अदालत ने भी उनकी गिरफ्तारी को कानूनी रूप से सही बताया है। लिहाजा उन्हें पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। उच्च न्यायालय (high Court) ने जो निर्णय दिया है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved