img-fluid

CG: प्रेमी से पति बनते ही जाग गई हैवानियत, पत्नी संग किया खौफनाक काम

June 05, 2024

केल्हारी: लव मैरिज के बाद रिश्तों में खटास आने लगती है. ऐसी ही खटास आई थी कोरिया के रहने वाले एक दंपति के बीच. ये खटास इस हद तक बढ़ गई कि प्रेमी से पति बना शख्स हैवान बन गया और अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से ही काट डाला. मामला बैकंठपुर के केल्हारी थाना के सोकोबहरा का है. यहां एक शख्स ने चार साल की लव मैरिज के बाद अपनी पत्नी को बेरहमी से मार दिया. वजह बना- चरित्र पर शक.

केल्हारी के कछौड़ गांव के पतेराटोला के रहने वाले बृजभान ने मामले के बारे में बताया कि उनके बेटे महा सिंह ने चार पहले सेमरिया की रहने वाली चंद्रवती से लव मैरिज की थी. शादी के कुछ ही दिन बाद से दोनों का झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान दोनों के बच्चे हुए लेकिन लडाईयां होती रहती थी. कुछ समय पहले चंद्रवती अपने मायके चली गई थी. लेकिन 29 मई को पति के मनाने के बाद वो वापस लौट आई. उसी दिन से दोनों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया था.


2 जून की रात घरवाले खाना खाकर सो गए थे. लेकिन रात के दस बजे दोनों के बीच जमकर लड़ाई होने लगी. गुस्से में मान सिंह बार-बार चंद्रवती को जान से मार देने की बात कह रहा था. चंद्रवती ने ससुर से बचाने की गुहार लगाई. मदद के लिए ससुर घर से बाहर दौड़ा लेकिन जब तक आया वहां चंद्रवती की लाश मिली. मान सिंह ने कुल्हाड़ी से पहले चंद्रवती के पैर काटे और फिर कुल्हाड़ी उसके सिर पर दे मारी. इसके बाद मान सिंह फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.

Share:

राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप के शेयर पर दिया बड़ा बयान, कहा- मोदी जी गए तो...

Wed Jun 5 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के नतीजे आने के बाद शेयर बाजार (Share Market) औंधे मुंह गिर गया. नतीजों से यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र में एनडीए (NDA) की गठबंधन वाली सरकार बनेगी. हालांकि, इसमें अभी सियासी उलटफेर की संभावनाओं से बिलकुल इनकार नहीं किया जा सकता है. नतीजों के शुरूआती दौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved