• img-fluid

    CG: राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

  • September 23, 2024

    जोरातराई। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बच्चे स्कूल से लौट रहे थे, इसी दौरान तेज बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए बच्चों समेत सभी लोग एक पान दुकान के पास अहाते में रुके हुए थे। इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी और वहां मौजूद 4 बच्चे और अन्य लोग उसकी चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


    सूचना मिलने के बाद कलेक्टर, एसपी सहित जिला शिक्षा अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए। घटना में एक व्यक्ति झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है। राजनांदगांव कलेक्टर ने घटना को लेकर बताया कि, “जोरातराई गांव में बारिश के दौरान बिजली गिरी, इसलिए स्कूल से वापस आ रहे छात्र और कुछ लोग एक पेड़ के नीचे छिप गए। इसी दौरान उन पर बिजली गिरी और 4 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति घायल हुआ है, अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया।”

    Share:

    श्याम रजक को बनाया गया JDU का राष्ट्रीय महासचिव, नीतीश कुमार ने दी बड़ी जिम्मेदारी

    Mon Sep 23 , 2024
    पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम रजक को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है। हाल ही में श्याम रजक ने लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी से इस्तीफा देकर जेडीयू ज्वाइन की थी। सीएम नीतीश कुमार ने श्याम रजक का जेडीयू के अंदर उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है। श्याम रजक ने पिछले महीने 22 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved