• img-fluid

    CG: बलौदाबाजार-भाटापारा में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, 3 लोग घायल

  • September 09, 2024

    बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आकाशीय बिजली गिरने (lightning strike) से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग जख्मी हो गए. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि बलौदाबाजार भाटापारा जिले (Balodabazar Bhatapara district) में आसमानी बिजली गिरने (lightning strike) से कई लोगों की मौत हो गई।


    जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम मोहतारा गांव (Mohtara Village) में हुई जब हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक खेत में काम कर रहे थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये लोग भारी बारिश के बीच अपने खेत के पास एक तालाब के किनारे इकट्ठा हुए थे और इसी दौरान बिजली गिर गई.

    हादसे में मरने वालों की पहचान मुकेश (20), टंकर साहू (30), संतोष साहू (40), थानेश्वर साहू ( 18), पोखराज विश्वकर्मा (38), देव दास (22) और विजय साहू (23) के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तीन घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    बता दें कि अभी दो दिनों पहले दंतेवाड़ा जिले में अर्धसैनिक बल के एक नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र पर बिजली गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों की मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने बताया था कि यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई जब जिले के बारसूर पुलिस थाना क्षेत्र में एक प्रशिक्षण सत्र चल रहा था. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन के कांस्टेबल महेंद्र कुमार और एस सहुआत आलम बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

    अधिकारी ने कहा कि दोनों को एम्बुलेंस में दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया और जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि कुमार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले थे, जबकि आलम झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि उनके परिवारों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।

    Share:

    Rajasthan: धौलपुर में ऋषि पंचमी पर नहाने गई 4 लड़किया पार्वती नदी में डूबी, रेस्क्यू जारी

    Mon Sep 9 , 2024
    धौलपुर। राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) में पार्वती नदी (Parvati River) में 4 लड़कियां गहरे पानी में डूब गईं। चारों अपने परिवार के लोगों के साथ ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) के मौके पर नदी में नहाने के लिए गई थीं। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। हादसा मनियां थाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved