आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक वाहन लांच हो रहें हैं और खासकर देखा जाए तो वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा नजर आ रहें हैं । भारत में एक तरफ पारंपरिक ईधन के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियां भारत में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric vehicles) पेश कर रहें हैं । इसी क्रम में चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी CFMoto का नाम भी जुड़ने जा रहा है। कंपनी घरेलू बाज़ार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने की योजना बना रही है।
मोटर पावर:
मिल रही जानकारी के अनुसार कंपनी इसमें एक 13.4 bhp पावर और 213 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर फिट करेगी। अगर आप रफ्तार के सौदागर हैं तो बता दें स्पीड के मामले में भी ये स्कूटर आपको बिलकुल निराश नहीं करेगा, रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्कूटर सिर्फ 2.9 सेकेंड में ही 0 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार दौड़ने का दम रखता है। इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रतिघंटा है, साथ ही Zeeho Cyber ई-स्कूटर डिज़ाइन के मामले में भी काफी स्टाइलिश नज़र आता है, इसका स्टाइलिश लुक अधिकतर युवाओं को काफी पसंद आ सकता है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि CF Moto ने अपनी 300NK बाइक को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट किया था। जिसकी कीमत 2.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस बाइक के पिछले मॉडल पर 292cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन (Liquid-cooled engine) दिया गया था। जो 25 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 28 hp की पावर देता था। बाइक का कुल वजन 151 किलोग्राम था। नए बीएस 6 कंप्लाइंट इंजन (BS6 Compliant Engine) के साथ आई इस स्ट्रीट फाइटर बाइक के स्पेक की बात करें तो जानाकारी के अनुसार अपने पिछले बीएस4 मॉडल के मुकाबले कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved