नागदा। लायंस ऑफ नागदा की स्थाई परियोजना और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और पुनर्वास के क्षेत्र में संस्था स्नेह द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 दिव्यांगों को कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्नेह के परियोजना अधिकारी विपल्व चौहान ने बताया मुख्य अतिथि एसडीएम आशुतोष गोस्वामी थे। विशेष अतिथि जोन चेयरपर्सन कमलेश जायसवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर अध्यक्ष झमक राठी, समाजसेवी रवि कांठेड, विजय पोरवाल थे। अतिथियों का स्वागत स्नेह के बच्चे मोहित, भूमि, सिमरन, श्रुति, सोनू मारू ने किया। स्वागत भाषण देते हुए स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया केंद्र सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के स्वायत्तसाशी उपक्रम राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली द्वारा देशभर में दिव्यांगजनों के कौशल प्रशिक्षण के लिए 17 स्वावलंबन केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। जिनमें विभिन्न विधाओं में उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, जिससे वे अपने स्वयं का कार्य शुरू कर आत्मनिर्भर बन सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved