• img-fluid

    विभिन्न बैंकों के सीईओ ने वित्त मंत्री सीतारमण को सौंपे लाभांश चेक

  • July 11, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। सावर्जनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Public Sector Bank of Baroda) ने बुधवार को यहां केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री (Union Minister of Finance and Corporate Affairs) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 2514.22 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा है।


    वित्‍त मंत्री कार्यालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) देबदत्त चंद से वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 2514.22 करोड़ रुपये का लाभांश चेक प्राप्त किया। इस अवसर पर बैंक के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

    उल्‍लेखनीय है कि बैंक ऑफ बड़ौदा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के बाद इस क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।

    बैंक ऑफ इंडिया सीईओ ने सौंपा 935.44 करोड़ रुपये का लाभांश चेक
    सावर्जनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को यहां केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण को वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 935.44 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा है।

    वित्‍त मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि निर्मला सीतारमण ने बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रजनीश कर्नाटक से वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 935.44 करोड़ रुपये का लाभांश चेक प्राप्त किया। इस अवसर पर बैंक के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। उल्‍लेखनीय है कि बैंक ऑफ इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

    इंडिया एक्सिम बैंक सीईओ ने सौंपा 252 करोड़ रुपये का लाभांश चेक
    सावर्जनिक क्षेत्र के इंडिया एक्सिम बैंक ने बुधवार को केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण को वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 252 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा है।

    वित्‍त मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि निर्मला सीतारमण ने इंडिया एक्सिम बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हर्षा बंगारी से वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 252 करोड़ रुपये का लाभांश चेक प्राप्त किया। इस अवसर पर बैंक के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

    उल्‍लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र का एक्जिम बैंक भारतीय निर्यातकों और आयातकों को वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला मुहैया करता है। इसे देश में भारतीय निर्यात-आयात बैंक के तौर पर 1982 में स्थापित किया गया था।

    Share:

    केंद्र 2030 तक 2 ट्रिलियन डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध: गोयल

    Thu Jul 11 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री (Union Commerce and Industry Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बुधवार को कहा कि सरकार (Government) 2030 तक 2 ट्रिलियन डॉलर के निर्यात (export aims $2 trillion by 2030) लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि इसके लिए सभी आधारशिलाएं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved