img-fluid

जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों को निकालने वाले सीईओ ने माफी मांगी, कहा- भारी चूक हुई

December 09, 2021

नई दिल्ली। बीते दिनों महज तीन मिनट की जूम कॉल पर कंपनी के 900 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाले भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग ने आखिरकार माफी मांग ली है। उन्होंने एक पत्र लिखकर कर्मचारियों से मांफी मांगते हुए कहा है कि निश्चित तौर पर यह तरीका गलत था। गौरतलब है कि सीईओ के छंटनी के इस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खासी आलोचना हुई थी।

इस तरह सीईओ ने जताया पछतावा : अमेरिकी कंपनी बेटर डॉट कॉम (Better.com) के सीईओ विशाल गर्ग ने जूम पर ऑनलाइन कॉल के दौरान 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के अपने फैसले पर पछतावा जताया है। उन्होंने अपने इस तरीके के लिए पत्र लिखकर कर्मचारियों से माफी मांगी है। इस पत्र में विशाल गर्ग ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उनका तरीका गलत था और उनसे भारी चूक हुई है।

अपनी गलती का हुआ एहसास : विशाल गर्ग ने कर्मचारियों को लिखे अपने पत्र में कहा है, मैं उन लोगों के प्रति पर्याप्त सम्मान और आभार जाहिर करने में विफल रहा हूं जिन्होंने कंपनी में अपना अमूल्य योगदान दिया। हालांकि, छंटनी के अपने निर्णय पर मैं अब भी कायम हूं, लेकिन इसे जिस तरीके से मैंने लागू किया वह गलत था। ऐसा करते मैंने आप सभी को शर्मिंदा किया है। उन्होंने आगे लिखा कि अब मुझे यह एहसास हो गया है कि जिस तरह से मैंने छंटनी की जानकारी दी, उससे हालात और बिगड़े। 


यहां जानें क्या था पूरा मामला : सीईओ विशाल गर्ग की ऑनलाइन छंटनी करने के बाद हर ओर चर्चा हो रही थी। गौरतलब है कि इस बंपर छंटनी से पहले किसी भी कर्मचारी को कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। सीईओ ने महज तीन मिनट की एक जूम कॉल पर अपना तुगलकी फरमान सुनाकर सैकड़ों लोगों को बेरोजगार बना दिया था।

ये कहकर दिखाया बाहर का रास्ता : एक वायरल वीडियो में निकाले गए कर्मचारी ने बताया कि मीटिंग शुरू होते ही कंपनी के सीईओ विशाल गर्ग ने इसमें शामिल कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे एक बुरी खबर लेकर आए हैं। सीईओ ने कर्मचारियों से कहा कि वे एक बदकिस्मत समूह का हिस्सा है, अगर आप इस कॉल पर हैं तो आपको नौकरी से भी निकाला जा रहा है। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।

सालाना छुट्टियों के समय बड़ा झटका : अमेरिका में यह समय सालाना छुट्टियों का समय है। ऐसे समय में पेशेवर काम की थकान मिटाने के लिए परिवार समेत घूमने-फिरने की योजना बनाते हैं। कई लोगों ने इसके लिए बुकिंग भी करा दी थी। ऐसे समय में बेटर डॉट कॉम के कर्मचारियों को बुरा झटका लगा, जिसने उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया है।

सोशल मीडिया पर निर्णय की आलोचना : सोशल मीडिया पर न केवल उन कर्मचारियों ने सीईओ विशाल गर्ग को खरी-खोटी सुनाई जो निकाले गए थे, बल्कि इस निर्णय पर आम लोग भी हैरान थे और प्रतिक्रियाएं देकर अपनी भड़ास निकाल रहे थे। इस छंटनी का शिकार एक कर्मचारी का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इसमें उसे आंसू पोंछते हुए जूम कॉल पर छंटनी की पूरी कहानी बयां की है।

Share:

Xiaomi ने गुपचुप तरीके से मार्केट में लॉन्‍च किया नया फोन, फीचर्स देख हों जाएंगे खुश

Thu Dec 9 , 2021
नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने नए Xiaomi 11 Youth (Vitality Edition) स्मार्टफोन को गुपचुप तरीके से चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Xiaomi Mi 11 Lite 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था और जून महीने में Xiaomi Mi 11 Lite 4G […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved