मुंबई। भारतीय मूल के एक सीईओ (CEO) ने दावा किया है उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने बताया है कि सोशल मीडिया पर अपनी कंपनी में 84 घंटे तक काम होने की बात लिखने के बाद ऐसा हो रहा है। दक्ष गुप्ता, एआई स्टार्टअप ग्रेप्टाइल के सीईओ (CEO) हैं। उन्होंने एक वायरल पोस्ट में अपनी कंपनी के इंटेंस वर्क कल्चर का जिक्र किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी कंपनी में काम सुबह के करीब 9 बजे शुरू होता है। रात 11 बजे और कई तो उससे भी ज्यादा देर तक काम चलता रहता है। दक्ष ने आगे लिखा कि उनके यहां शनिवार को भी काम होता है। इसके अलावा कभी-कभी रविवार को भी काम होता है।
दक्ष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने यह बातें कंपनी में इंटरव्यू देने आए कैंडिडेट्स को बताईं। मैंने उनसे कह दिया कि हमारे यहां कोई वर्क-लाइफ बैलेंस नहीं दिया जाता है। उन्होंने आगे लिखा कि हमारे यहां काम का माहौल काफी तनावपूर्ण होता है और खराब काम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाता है। दक्ष के मुताबिक शुरू-शुरू में उन्हें खराब लगता था, लेकिन अब वह भी मान चुके हैं कि ट्रांसपैरेंसी अच्छी है। दक्ष की यह पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हुई थी। इसे एक मिलियन से अधिक लोगों ने देखा था।
दक्ष ने यह भी कहा है कि यहां पर ऐसे लोग भी हैं जो हमारे यहां आने से पहले हफ्ते में 20 घंटे और छह दिन काम करते थे। उन्होंने लिखा कि बहुत से लोग इस तरह की नौकरी में वापस भी चले जाएंगे। साथ ही उन्होंने सफाई भी पेश की है। गुप्ता ने लिखा कि हालांकि इस तरह का काम हमेशा नहीं होने वाले। स्टार्टअप के शुरुआती एक-दो साल में इस तरह के काम की जरूरत पड़ती है, क्योंकि तब कंपनी को खड़ा करना होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved