img-fluid

Waqf Board के CEO ने आगर जिले का भ्रमण कर समाजजनों से मुलाकात की

September 12, 2021

आगर मालवा। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के सीईओ शेख हसरूद्दीन शनिवार को शासकीय दौरे पर भोपाल से आगर आए और रेस्ट हाउस पर मुस्लिम समाजजनों से मुलाकात कर वक्फ जायदाद सम्बंधित चर्चा की उसके बाद आगर जिले के आगर बड़ौद का दौरा कर मुस्लिम धार्मिक स्थलों की जानकारी हासिल की सीईओ रेस्ट हाउस से सीधे हजरत दावल शाह वली के मजार पहुँचे, जहाँ वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष रियाज लाहौरी, मुस्लिम त्योहार कमेटी जिला अध्यक्ष नजीर एहमद, दवालशाह कमेटी सदर मोहम्मद उर्फ राजू अंसारी, अप्पी खान, शेख मुबारिक, अनवर खान, मेहमूद खान, अब्दुल सलाम, इस्लाम लाहौरी, समीर मुल्तानी सहित कमेटी के मेम्बरों ने सीईओ शेख का साफा बांधकर पुष्पमालाओं से स्वागत किया। उसके बाद आपने कब्रिस्तान पहुँचकर वहा के हालात समझे एवं पुरानी सब्जी मंडी स्थित हजरत काले पहाड़ वली बाबा के स्थान पर गए औऱ समस्याएं सुनी, जहाँ मेहफूज बाबा, अंजुमन सदर शमीउल्लाह खान और कमेटी के साथियों ने स्वागत किया। आपने ईदगाह और मस्जिदों की भी जानकारी ली, अंत में मोलाअली टेकरी गए, जहाँ सरवर खान, इरशाद खान, मुन्नामेव सहित मोलाअली कमेटी के साथियों ने स्वागत किया।

Share:

PM Modi के जन्मदिन को भाजपाई सेवा और समर्पण अभियान के साथ मनाएंगे

Sun Sep 12 , 2021
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को आ रहा है। इसी दिन उनके गवर्नेंस हेड के रूप में 20 वर्ष पूर्ण हो रहे हंै। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं ने इस अवसर को सेवा और समर्पण अभियान बूथ स्तर तक चलाने के निर्देश भाजपा नगर इकाई को दिए हैं। अभियान के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved