• img-fluid

    एआई स्टार्टअप के CEO ने की हफ्ते में 84 घंटे काम की बात, इंटरनेट पर मिली जान से मारने की धमकी

  • November 18, 2024

    नई दिल्ली। सैन फ्रांसिस्को स्थित एआई स्टार्टअप (AI Startup) ग्रेप्टाइल के सीईओ दक्ष गुप्ता (Daksh Gupta) अपनी कंपनी की कार्य संस्कृति का खुलासा करने के बाद एक गरमागरम ऑनलाइन बहस के केंद्र में आ गए। उन्होंने पारदर्शिता पर जोर देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कंपनी के 84 घंटे के कार्य (Working) सप्ताह और न्यूनतम वर्क लाइफ बैलेंस (Work Life Balance) की की बात कही थी। इस पर प्रतिक्रिया के रूप में लोगों ने उन्हें जान से मारने तक की धमकी दे दी।


    युवा सीईओ को बढ़ते विवाद के बीच अपने दृष्टिकोण का बचाव करना पड़ा। गुप्ता का यह ट्वीट जल्दी ही वायरल हो गया, इसे 1.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया, साथ ही हज़ारों टिप्पणियां और रीट्वीट भी किए गए। इसके बाद काम के घंटों और काम-जीवन संतुलन पर तीखी बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने युवा उद्यमी पर श्रमिकों का शोषण करने का आरोप लगाया। कुछ लोगों ने उन्हें मारने तक की धमकी दे दी। जबकि अन्य ने उनके समर्पण की प्रशंसा की।

    Share:

    पशु कल्याण जांच के दौरान अधिकारी की अमानवीय करतूत, सात कुत्तों की गोली मारकर हत्या की

    Mon Nov 18 , 2024
    टेनेसी। टेनेसी के एक पुलिस अधिकारी पर पशु कल्याण जांच (Animal Welfare Investigation) के दौरान सात कुत्तों को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। उसे बाद में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। अधिकारी ने कुत्तों को गोली तब मारी, जब उनके मालिक डिनर के लिए बाहर गए हुए थे। मैकनेरी काउंटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved