img-fluid

केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, क्या गाड़ी चलाना हो जाएगा महंगा

  • April 07, 2025

    नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सोमवार (7 अप्रैल, 2025) को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें रात 12 बजे से लागू होंगी. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के चलते सोमवार की सुबह शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. शेयर बाजार में सेंसेक्स तीन हजार पॉइंट से ज्यादा गिर गया.

    सरकार की ओर से जारी आदेश में सोमवार को कहा गया कि पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, “मैं साफ कर दूं कि एक्साइज दरों में बढ़ोतरी का असर आम लोगों पर नहीं पड़ेगा.”


    वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आम आदमी पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ONGC) को सूचित किया है कि खुदरा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अब उत्पाद शुल्क बढ़ जाने से ऐसा होने की संभावना कम हो गई है.

    केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ऐसे समय में बढ़ाई है, जब क्रूड ऑयल 4 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में अभी पेट्रोल 94 रुपये और डीजल 87 रुपये लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये बिक रहा है.

    Share:

    दमोह फर्जी डॉक्टर मामले में MP सरकार सख्त, CM मोहन यादव बोले- 'बिना देरी किए...'

    Mon Apr 7 , 2025
    दमोह: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh district) में एक मिशनरी अस्पताल (Missionary Hospital) में एक फर्जी हृदयरोग विशेषज्ञ (Fake Cardiologist) द्वारा कथित तौर पर इलाज किए जाने के बाद सात लोगों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश सरकार सख्त नजर आ रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved