• img-fluid

    केंद्र के इलेक्टोरल बॉन्ड ने रिश्वतखोरी को कानूनी कवर दिया : चिदंबरम

  • December 18, 2021


    नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi govt.) पर रिश्वतखोरी (Bribery) को इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral bonds) से कानूनी कवर (Legal Cover) देने (Giving) का आरोप लगाया (Accused) है। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार ने काले धन को सफेद में बदलने की अनुमति देने की नीति बनाई।’


    चिदंबरम ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लगातार कह रहे हैं कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है, लेकिन यह गलत है। चिदंबरम ने कहा, इलेक्टोरल बॉन्ड ने रिश्वतखोरी को कानूनी कवर दिया और 95 फीसदी फंड कॉरपोरेट्स द्वारा बीजेपी को ‘दान’ किया गया।
    पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, भ्रष्टाचार को लेकर फ्रांस में राफेल सौदे की जांच चल रही है। गृह मंत्री का कहना है कि पिछले सात वर्षों में सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं। विमुद्रीकरण कुछ लोगों को काले धन को कानूनी रूप से सफेद धन में बदलने की अनुमति देने की एक योजना थी।

    गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा था कि, पिछले सात वर्ष में भ्रष्टाचार का एक भी उदाहरण नहीं रहा है। बीजेपी ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है। हमने कई फैसले लिए और उसमें एक या दो गलत हो सकते हैं, लेकिन कोई भी, यहां तक कि आलोचक भी यह कह नहीं सकते कि हमारी नीयत में खोट है।
    उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र पर निशाना साधते हुए नोटबंदी, जीएसटी जैसी तमाम योजनाओं को गलत करार देती रही है। कांग्रेस लगातार राफेल के मुद्दे पर भी बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है।

    Share:

    LIC ने लॉन्‍च की नई मनी बेक योजना, जानें इस स्‍कीम के बारें में ये खास बातें

    Sat Dec 18 , 2021
    नई दिल्‍ली। भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC (Life Insurance Corporation) ने एक नई मनी बैक पॉलिसी (money back policy) लॉन्च की है। धनरेखा नाम की यह नॉन-लिंक्ड गैर-प्रतिभागी व्यक्तिगत बचत जीवन बीमा पॉलिसी (life insurance policy) 125 फीसदी तक का सम एश्योर्ड (sum assured) देगी। इसके साथ ही इसमें दो प्रकार के प्रीमियम भुगतान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved