उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार की टीम कल उज्जैन आ चुकी है। कल एक दिन में टीम ने 3 वार्डों का दौरा किया और साफ सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय की स्थिति का आकलन किया तथा जनता का फीडबैक भी लिया। गुरुवार को स्वच्छता सर्वे की टीम उज्जैन आ चुकी है। कल पहले दिन सबसे पहले वार्ड 47 और 44 में टीम ने दौरा किया यहां पर पब्लिक टॉयलेट की स्थिति देखी और आसपास रहने वाले नागरिकों से इस संबंध में फीडबैक लिया की साफ-सफाई यहां नियमित होती है या नहीं और व्यवस्थाएं कैसी हैं। नगर निगम द्वारा व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाता है या नहीं। रात्रिकालीन सफाई होती है कि नहीं, यह सब सवाल पूछे और उन्हें अपनी डायरी में दर्ज किया। वार्ड 15 के अब्दालपुरा और नयापुरा क्षेत्र में भी टीम ने भ्रमण किया और गीता कॉलोनी क्षेत्र में भी शौचालय और अन्य स्थितियों की जानकारी ली। आज टीम दूसरे दिन और अन्य तीन वार्डों में भ्रमण करेगी। टीम किसी भी वार्ड में जा सकती है इसलिए सुबह से ही सभी वार्डों के दरोगा नोडल अधिकारी और सफाई कर्मी साफ सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद करने में लगे हुए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved