img-fluid

‘राहुल को छोटा समझते थे, लेकिन वे बहुत बड़े हैं’ नितिन गडकरी ने की तारीफ, जाने क्‍या है वायरल वीडियो का सच?

December 27, 2024

नई दिल्‍ली । देश के ‘हाईवे मैन’ कहे जाने वाले केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Central Road and Transport Minister Nitin Gadkari) के बयान (Statement) और भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी के एक बयान को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जोड़कर सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने राहुल गांधी की यह कहकर तारीफ की कि दूर से वह छोटा समझते थे, लेकिन नजदीक जाकर पता चला कि वह बहुत बड़े हैं। पत्रकार के सवाल, नितिन गडकरी के जवाब और राहुल गांधी के वीडियो को पंजाबी गाने के साथ रील बनाकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि, फैक्ट चेक में सच कुछ और ही निकला।

क्या है दावा
28 सेकेंड के एक रील के साथ दावा किया जा रहा है कि नितिन गडकरी ने राहुल गांधी की तारीफ की। वीडियो के साथ कैप्शन है, ‘एंकर: आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं? नितिन गडकरी: दूर से मैं जिन्हे छोटा समझ रहा था उनके नजदीक जाकर पता चला वो बहुत बड़े हैं।’ रील में राहुल गांधी को किसानों से मिलते और ट्रैक्टर चलाते हुए भी दिखाया गया है।


कैसे पता चली नितिन गडकरी की पूरी बात
हमने इस वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर ‘रिवर्स इमेज सर्च’ किया तो हम उस इंटरव्यू तक पहुंच गए। यूट्यूब पर यह इंटरव्यू करीब दो महीने पहले अपलोड किया गया था। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीबीसी न्यूज को यह इंटरव्यू दिया था। हमने इंटरव्यू को शुरू से अंत तक देखा। यह सच है कि इंटरव्यू में उनसे राहुल गांधी को लेकर उनकी राय पूछी गई थी। इंटरव्यू के आखिरी हिस्से में यह सवाल आता है और गडकरी इसका जवाब भी देते हैं। हालांकि, वायरल क्लिप में सवाल और जवाब के बीच के काफी हिस्से को काट दिया गया है।

आइए हम आपको सवाल और पूरा जवाब बताते हैं
एंकर- आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?
नितिन गडकरी- मैं सबको अच्छे तरीके से देखते हैं।

एंकर- आप उनको किस तरह से देखते हैं, उनके बारे में आपकी क्या राय है? वह विपक्ष के नेता हैं।
नितिन गडकरी- उनके नहीं, मेरी सबके बारे में राय है, आपको मालूम नहीं होगा, हमारे यहां कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के थे एबी बर्धन, वह नागपुर के थे। मैंने उनको बचपन से देखा, मैं उनका बड़ा, वह मेरे लिए आइकन थे। शेतकरी संगठन में शरत जोशी थे, मुझे उनसे बहुत सीखने को मिला। उनको मैं मानता हूं। मैंने अभी एक किताब लिखी, भाऊराव देवरस, बाला साहब देवरस के भाई… बहुत से लोग हैं, बहुत लोगों से मुझे प्रेरणा मिली। एक बात कहकर मैं अपनी बात खत्म करूंगा। दिल्ली में आकर मैंने एक बात का अनुभव किया, अलग-अलग तरह के लोगों से मिला मैं, क्रिकेटर, फिल्म एक्टर्स, बिल गेट से लेकर दुनियाभर के लोगो को, एक बात मैंने देखी कि जिन लोगों को मैं दूर से बहुत बड़ा समझ रहा था उनके नजदीक जाकर पता चला कि वे बहुत छोटे हैं, जिन लोगों को दूर से छोटा समझ रहा था नजदीक जाकर पता चला कि वे बहुत बड़े हैं। मैं यह मानता हूं कि अच्छाई और गुणवत्ता का पेटेंट किसी का नहीं। छोटा से छोटा आदमी आपको बहुत कुछ सिखाकर जाता है। मेरे लाइफ में मैंने छोटे-छोटे लोगों से.. हमारे बीच कोई परफेक्ट नहीं है, कोई ऐसा दावा नहीं कर सकता है। उत्तम, अधिक उत्तम, सर्वोत्तम से अनंत तक, मैं यह मानता हूं कि छोटो-छोटे लोगों से आपको सीखने को मिलता है। पर आपको अच्छे गुण देखने के बाद स्वीकारने की आपकी धैर्य चाहिए, जीवन, और पॉलिटिक्स इज गेम ऑफ क्रॉम्प्रोमाइज, कंपलसंश, एंड लिमिटेशंस…। खुशी से चलते रहो और काम करते रहो।’

Share:

जब पाताल लोक वाले जयदीप का स्ट्रगल देखकर बोलीं थीं उनकी मां

Fri Dec 27 , 2024
मुंबई। साल 2020 में रिलीज हुई अविनाश अरुण धवरे के निर्देशन में बनी ओटीटी (OTT) की बेहतरीन सीरीज में से एक ‘पाताल लोक (‘Patal Lok’)’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और चुम दरांग स्टारर इस सीरीज की कहानी को दर्शकों से खूब प्यार मिला और तभी से फैंस इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved