• img-fluid

    गृह मंत्रालय ने मणिपुर समेत इन राज्यों में लागू किया 13 साल पुराना नियम, अब प्रवेश कर नहीं पाएंगे विदेशी

  • December 20, 2024

    नई दिल्‍ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने पड़ोसी देशों से आने वाले लोगों के कारण उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर मणिपुर (Manipur) में ‘संरक्षित क्षेत्र परमिट’ व्यवस्था फिर से लागू कर दी है। गृह मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया, ‘इस परमिट को पुनः लागू करने के बाद, मणिपुर आने वाले विदेशियों (Foreigners) की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और उन्हें विदेशी (संरक्षित क्षेत्र) आदेश 1958 के अनुरूप आवश्यक संरक्षित क्षेत्र परमिट (पीएपी) प्राप्त करना होगा।’’

    इसमें कहा गया है कि केंद्र ने मणिपुर, नागालैंड और मिजोरम में संरक्षित क्षेत्र परमिट की व्यवस्था को फिर से लागू कर दिया है। बयान में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार ने एक संगठन द्वारा जारी की गई चेतावनी पर संज्ञान लिया है जिसमें मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से कहा गया है कि वह सेनापति जिले में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से कांगपोकपी जिले से होकर न गुजरें।

    बयान में कहा गया, ‘जांच के बाद पाया गया है कि मणिपुर में ऐसा कोई संगठन (कुकी ज़ो काउंसिल) मौजूद नहीं है। इस समूह की उत्पत्ति और प्रामाणिकता अत्यधिक संदिग्ध है।’ बताया गया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस तरह की भ्रामक गतिविधियों के पीछे की वास्तविक प्रकृति और मंशा का पता लगाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सरकार ने लोगों को ‘सावधानी बरतने और ऐसे संदिग्ध संगठनों के बयानों या दावों पर ध्यान न देने की सलाह दी है जो भ्रम और अशांति पैदा करने के स्पष्ट इरादे से हाल ही में सामने आए हैं।’


    मणिपुर में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को निशाना बनाकर अपमानजनक तथा धमकी भरी पोस्ट को मंजूरी देने और प्रसारित करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान निंगोंबम डिंगकु (22), मालेमंगनबा लैथांगबाम (21) और थोंगम रोमेन (39) के रूप में की गई है, जो सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पेज पर ‘मणिपुर न्यूज ग्रुप 2024’ के एडमिन हैं।

    पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इन तीनों को सोशल मीडिया के एक उपयोगकर्ता की पोस्ट को मंजूरी देने और प्रकाशित करने के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें हिंसा तथा मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों को ‘खत्म’ करने का आह्वान किया गया था।

    Share:

    AUS vs IND:' जस्टिन लैंगर बोले-जसप्रीत बुमराह दाएं हाथ के वसीम अकरम हैं, उनका सामना करना बुरे सपने जैसा'

    Fri Dec 20 , 2024
    सिडनी। ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND:) के पूर्व बल्लेबाज और कोच जस्टिन लैंगर (Justin langer) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तुलना वसीम अकरम से की है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले बोलते हुए लैंगर ने बुमराह की तारीफ की और कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज का सामना करना बल्लेबाजों के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved