जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम जम्मू (Jammu) पहुंचेंगे। अपने दौरे में वह विकास की कई सौगात (many gifts of development) देंगे। जम्मू पहुंचने के बाद राजभवन में सिविल सोसाइटी, कारोबारी तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात का कार्यक्रम है। अगले दिन चार अक्तूबर को वे मां वैष्णो के दरबार में माथा टेकने के बाद राजोरी बस स्टैंड में रैली को संबोधित करेंगे।
राजोरी में पहाड़ियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की भी घोषणा हो सकती है। वहां से लौटकर जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में चुनिंदा भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। शाम को ही वे श्रीनगर चले जाएंगे। पांच अक्तूबर को वे बारामुला स्पोर्ट्स स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे।
श्रीनगर में ही वे प्रधानमंत्री विकास पैकेज के कामों की उच्च स्तरीय बैठक में प्रगति जानेंगे। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था तथा आतंकी घटनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Lt Governor Manoj Sinha) भी मौजूद रहेंगे। शाह के साथ गृह मंत्रालय व विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी होंगे। दौरे के दौरान जम्मू व कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ तथा शिलान्यास प्रस्तावित है।
दिल्ली से पहुंचा सुरक्षा अमला
दौरे को लेकर राजोरी व बारामुला में व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। दिल्ली से सुरक्षा अमला दोनों ही स्थानों पर पहुंच चुका है। जम्मू में मॉक ड्रिल कर तैयारियों को मुकम्मल किया गया।
जम्मू समेत कई जिलों में हाई अलर्ट
गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को जम्मू-कश्मीर दौर पर जम्मू पहुंचेंगे। इसे लेकर जम्मू में हाई अलर्ट जारी किया गया है। बॉर्डर से लेकर शहर तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वह जम्मू के तकनीकी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से सीधे कन्वेंशन सेंटर जाएंगे।
इसे देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर कन्वेंशन सेंटर तक के 7 किलोमीटर के दायरे में 15 चेकप्वाइंट के साथ 2 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। हर 100 मीटर के बाद अर्द्धसैनिक बल पुलिस के साथ तैनात रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि शाह के दौरे के मद्देनजर लखनपुर से कश्मीर तक सीआरपीएफ और अर्द्ध्रसैनिक बलों की 100 से अधिक कंपनियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
खासकर राजोरी और बारामुला में तैनाती की गई है। रविवार को सुरक्षा बंदोबस्त की रिहर्सल भी की गई। एयरपोर्ट से एक काफिला कन्वेंशन सेंटर पहुंचा। मॉकड्रिल के जरिए पूरे काफिले की सुरक्षा को पुख्ता किया गया। शहर के सभी पुलिस नाकों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद शाह का यह तीसरा दौरा है। जम्मू पहुंचने पर वह तमाम सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ सुरक्षा पर मंथन करेंगे। उनके साथ गृह मंत्रालय, आईबी, रॉ जैसे खुफिया एवं बीएसएफ, एनआईए, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ जैसी एजेंसियों के प्रमुख भी होंगे।
शाह के दौरे को देखते हुए पूरे जम्मू में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शहर में सभी नाकों पर अतिरिक्त तैनाती के साथ क्यूआरटी वाहनों को तैनात किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved