img-fluid

केन्‍द्र सरकार की Twitter को चेतावनी- फ्री स्‍पीच की आड़ लेकर कानून से नहीं बच नहीं सकते

June 16, 2021

नई दिल्‍ली। ट्विटर (Twitter) को लेकर भारत सरकार का रवैया और सख्‍त हो गया है। केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union IT Minister Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि ट्विटर (Twitter) को खुद को ‘अभिव्‍यक्ति की आजादी के झंडाबरदार’ के रूप में पेश करता है, मगर इंटरमिडियरी गाइडलाइंस (Intermediary Guidelines) का पालन न करने का रास्‍ता चुनता है। उन्‍होंने इस रुख पर हैरानी जताई। रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुई घटना का उदाहरण देकर कहा कि फेक न्‍यूज के खिलाफ लड़ाई में ट्विटर (Twitter) का मनमाना रवैया सामने आ गया।
रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ‘अगर किसी विदेशी संस्‍था को लगता है कि वह खुद को भारत में अभिव्‍यक्ति की आजादी का ध्‍वजवाहक दिखाकर कानून का पालन करने से खुद को बचा लेगी, तो ऐसी कोशिशें बेकार हैं।’
रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि ‘तथ्‍य यह है कि 26 मई से प्रभाव में आईं इंटरमिडियरी गाइडलाइंस के अनुपालन में ट्विटर (Twitter) नाकाम रहा है। ट्विटर (Twitter) को कई मौके दिए गए मगर उसने न पालन करने का विकल्‍प चुना।’ उन्‍होंने कहा कि ‘यूपी में जो हुआ उसने फेक न्‍यूज से लड़ाई में ट्विटर (Twitter) का मनमाना रवैया दिखा दिया। ट्विटर (Twitter) अपने फैक्‍ट चेकिंग मैकेनिज्‍म को लेकर काफी उत्‍साहित रहा है मगर यूपी जैसे कई मामलों में उसका ऐक्‍शन न लेना हैरान करता है। यह दिखाता है कि फेक न्‍यूज से उसकी लड़ाई में अस्थिरता है।’



केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भूगोल की तरह भारत की संस्‍कृति भी काफी अलग है। कई बार हालात ऐसे होते हैं कि सोशल मीडिया पर एक छोटी सी चिंगारी से बड़ी आग लग सकती है। इंटरमिडियरी गाइडलाइंस लाने के पीछे यही मंशा थी। उन्‍होंने कहा कि ‘हैरानी की बात यह है कि ट्विटर (Twitter) यहां के कानून के तहत यूजर्स की शिकायतें दूर करने का कोई तंत्र तैयार नहीं करता। ऊपर से, वह अपनी मर्जी से मीडिया को ‘मैनिपुलेटेड’ बता देता है।
प्रसाद ने पूछा कि जब भारतीय कंपनियां अमेरिका समेत दूसरे देशों में कारोबार के लिए जाती हैं तो वहां के स्‍थानीय कानूनों का पालन करती हैं। तो फिर ट्विटर (Twitter) जैसे प्‍लेटफॉर्म्‍स भारतीय कानूनों के पालने में इतनी हिचक क्‍यों दिखा रहे हैं?

Share:

मुंबई के इस इलाके में चलाया फर्जी वैक्‍सीनेशन अभियान, 390 लोगों से लूटे 4.91 लाख रुपये

Wed Jun 16 , 2021
मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में कोरोना वैक्‍सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि जल्‍द से जल्‍द देश के हर नागरिक को कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) लगा दी जाए. सरकार के इस प्रयास के बीच कुछ लोगों ने इसे ही ठगी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved