दिल्ली. आर्थिक तंगी (Cash-strapped) से जूझ रहे मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार ने राहत दी है. राज्य को पब्लिक एसेट कंपनी बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक हजार 55 करोड़ रुपए बतौर इंसेंटिव दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ((Shivraj Singh Chauhan) ) आज दिल्ली दौरे पर थे. यहां उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण((Minister Nirmala Sitharaman) ) सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खाद्य आपूर्ति मंत्री से बकाया छह हजार करोड़ देने की मांग उठाई. केंद्र सरकार (Central government) से 7 हजार करोड़ रुपए मिलने से राज्य की तिजोरी की सेहत तो सुधरेगी ही और कई अटकी हुई योजनाएं भी पूरी हो पाएंगी.
दिल्ली पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और फिर खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल ( (Minister Piyush Goyal) ) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद शिवराज सिंह ने बताया कि राज्य को एक हजार 55 करोड़ का इंसेंटिव मिला है. उन्होंने इसके लिए निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा पब्लिक एसेट को कंपनी बनाकर मैनेज किया. इंसेंटिव मिलने का एक यह भी कारण है. सीएम शिवराज ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उन्होंने कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगाने की मांग उठाई है.
तिजोरी की सेहत की चिंता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खाद्य आपूर्ति मंत्री से बकाया छह हजार करोड़ देने की मांग उठाई. केंद्र सरकार से 7 हजार करोड़ रूपए मध्य प्रदेश को मिलने से राज्य की तिजोरी की सेहत तो सुधरेगी और कई अटकी हुई योजनाएं भी विकास की राह पर आगे बढ़ेंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved